28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत: प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान तो प्रेमिका ने खाया जहर

The Sad End of Love Story in Sikar सीकर जिले के दांतारामगढ़ में शनिवार को शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी ने जहां पेड़ ( Boyfriend Suicide by Hanging Over Tree ) से लटक कर जान दे दी तो प्रेमिका ( GirlFriend Took Poison ) ने जहर खा लिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Sep 07, 2019

शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान तो प्रेमिका ने खाया जहर

शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान तो प्रेमिका ने खाया जहर

सीकर।
The Sad End of Love Story in Sikar सीकर जिले के दांतारामगढ़ में शनिवार को शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी ने जहां पेड़ ( Boyfriend Suicide by Hanging Over Tree ) से लटक कर जान दे दी तो प्रेमिका ( Girlfriend Took Poison ) ने जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ के पास कीरो की ढाणी का रहने वाला जितेंद्र का शव नागौर जिले के भूणी गांव में एक खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर मोबाइल फोन मिला है, जिसमें कई मिस कॉल आए हुए थे। पुलिस ने जब नंबर पर कॉल किया तो वह दांतारामगढ़ के एक दुकानदार का निकला। जिस पर जितेंद्र काम करता था। पुलिस के अनुसार ग्राम भूणी की घाटी में बने बालाजी मंदिर के पीछे शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक बाइक सवार युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। लोगों ने युवक को पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

Read More :

पत्नी के नाम दर्दभरा सुसाइड नोट: मैं आपके लिए सब कुछ छोड़कर जा रहा हूं, जी लो अपनी जिंदगी

पुलिस ने बताया कि मृतक दांतारामगढ़ तहसील के गांव कीरो की ढाणी निवासी जितेन्द्र उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रहलाद है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या समझ रही थी। लेकिन, बाद में पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी जितेन्द्र की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More :

सुसाइड नोट में लिखा... सुनीता और उसकी फ्रेंड ने मुझे बर्बाद कर दिया, इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा

दरअसल, मृतक जितेन्द्र का दांतारामगढ़ तहसील के मेई गांव निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई होने वाली थी। लेकिन, परिवार की रजामंदी नहीं होने से रिश्ता नहीं हो सका। जिसके बाद परिजनों ने प्रेमिका की शादी किसी दूसरे के साथ तय कर दी। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा। दो दिन बाद प्रेमिका की शादी होनी थी। जिस वजह से दोनों यह कदम उठा लिया।