
शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान तो प्रेमिका ने खाया जहर
सीकर।
The Sad End of Love Story in Sikar सीकर जिले के दांतारामगढ़ में शनिवार को शादी के दो दिन पहले प्यार का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी ने जहां पेड़ ( Boyfriend Suicide by Hanging Over Tree ) से लटक कर जान दे दी तो प्रेमिका ( Girlfriend Took Poison ) ने जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ के पास कीरो की ढाणी का रहने वाला जितेंद्र का शव नागौर जिले के भूणी गांव में एक खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर मोबाइल फोन मिला है, जिसमें कई मिस कॉल आए हुए थे। पुलिस ने जब नंबर पर कॉल किया तो वह दांतारामगढ़ के एक दुकानदार का निकला। जिस पर जितेंद्र काम करता था। पुलिस के अनुसार ग्राम भूणी की घाटी में बने बालाजी मंदिर के पीछे शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक बाइक सवार युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। लोगों ने युवक को पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
Read More :
पुलिस ने बताया कि मृतक दांतारामगढ़ तहसील के गांव कीरो की ढाणी निवासी जितेन्द्र उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रहलाद है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या समझ रही थी। लेकिन, बाद में पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी जितेन्द्र की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More :
दरअसल, मृतक जितेन्द्र का दांतारामगढ़ तहसील के मेई गांव निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई होने वाली थी। लेकिन, परिवार की रजामंदी नहीं होने से रिश्ता नहीं हो सका। जिसके बाद परिजनों ने प्रेमिका की शादी किसी दूसरे के साथ तय कर दी। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा। दो दिन बाद प्रेमिका की शादी होनी थी। जिस वजह से दोनों यह कदम उठा लिया।
Updated on:
07 Sept 2019 06:25 pm
Published on:
07 Sept 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
