
श्रीमाधोपुर. अगर व्यक्ति के हौसले बुलन्द हो, तो लक्ष्य दूर नहीं है, मन में लगन व ठोस इरादे लेकर आगे बढऩे वाला व्यक्ति मंजिल तक पहुंचता ही है। हम बात कर रहे हैं यह जज्बा रखने वाले महात्मा गांधी महाविद्यालय के निदेशक मोहर सिंह खर्रा की। खर्रा ने अनेक बार माता वैष्णो देवी के दर्शनों की ठानी, लेकिन हर बार कोई न कोई कारण आड़े आ गया।
गत गुरुवार शाम को खाना खाकर सोने चले गये। रोज की भांति सुबह चार बजे उठे व पत्नी को जगाकर कहा कि मैं वैष्णो माता के दर्शन करने जा रहा हूं। पत्नी गीता खर्रा ने मजाक समझा व कहा कि बहुत सुन्दर जावो माता रानी आपकी यात्रा सफल करे।
खर्रा सवा चार बजे अपनी इनफिल्ड बाइक उठाई व कटरा के लिए रवाना हो गए जो 870 किलोमीटर का रन बिना रुके सवा 14 घण्टे में तय कर शाम को साढ़े छह बजे कटरा पहुंच गए।
अगली सुबह दो बजे उठकर पैदल यात्रा कर सवा सात बजे माता के दर्शन किए। खर्रा बताते हैं कि माता रानी के बुलावे के बिना वहां जाना दुर्लभ है।
दर्शन कर वापस लौटते समय गुरुनानक जयंती पर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में दर्शन कर लंगर में प्रसाद पाया व श्रीमाधोपुर के लिए रवाना हुए जो रात्रि विश्राम हनुमानगढ़ में करने के बाद रविवार दोपहर सवा बजे श्रीमाधोपुर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले तीन बीएलओ
श्रीमाधोपुर. निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष अभियान के कैम्प निरीक्षण के दौरान रविवार को तीन बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण करने गए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर एवं एसडीएम ब्रह्मलाल जाट को बूथ नं. 145 पर बीएलओ अजय कुमार राबाप्रावि मऊ, तहसीलदार सुमन चौधरी को बूथ नं. 140 बीएलओ छीतरमल राउप्रावि कोलवा तथा ईओ नगरपालिका श्रीमाधोपुर मनोहरलाल जाट को बूथ नं. 101 पर बीएलओं सागरमल जाट अनुपस्थित मिले। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर एवं एसडीएम ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए तीनों बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Nov 2017 07:15 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
