scriptशेखावाटी बनेगा पर्यटन सर्किट, खुलेंगे आयुर्वेद व नर्सिंग कॉलेज, मिलेगा पानी व सड़कें | Many announcements for Shekhawati in the state budget | Patrika News

शेखावाटी बनेगा पर्यटन सर्किट, खुलेंगे आयुर्वेद व नर्सिंग कॉलेज, मिलेगा पानी व सड़कें

locationसीकरPublished: Feb 24, 2021 03:37:05 pm

Submitted by:

Sachin

(announcements for Shekhawati in the state budget) राज्य सरकार का बजट सीकर सहित शेखावाटी के लिए बड़ी सौगात लाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेखावाटी को पर्यटन सर्किट बनाने की घोषणा की है।

शेखावाटी बनेगा पर्यटन सर्किट, खुलेंगे आयुर्वेद व नर्सिंग कॉलेज, मिलेगा पानी व सड़कें

शेखावाटी बनेगा पर्यटन सर्किट, खुलेंगे आयुर्वेद व नर्सिंग कॉलेज, मिलेगा पानी व सड़कें

सीकर. राज्य सरकार का बजट सीकर सहित शेखावाटी के लिए बड़ी सौगात लाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेखावाटी को पर्यटन सर्किट बनाने की घोषणा की है। जिसमें हर्ष से लेकर जीणमाता, शाकंभरी से लेकर झुंझुनूं के खेतड़ी, नवलगढ़, अलसीसर व मलसीसर सहित कई क्षेत्रों को जोड़कर पर्यटन विकास की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने कुंभाराम लिफट परियोजना के विस्तार, सीकर में अरबन हाट के विकास, आयुर्वेद व नर्सिंग कॉलेज सहित शिक्षा, चिकित्सा व सड़क निर्माण की कई बड़ी घोषणाएं की है। जिसे लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा राज्य मंत्री के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने के फायदे के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। पेश है बजट में सीकर से जुड़ी प्रमुख घोषणाओं पर एक रिपोर्ट..

— पर्यटन विकास के लिए घोषित 500 करोड़ के बजट से शेखावाटी पर्यटन सर्किट का विकास होगा। जिसमें लोहार्गल, शाकंभरी माता, हर्ष, जीणमाता, नवलगढ़, डूंडलोद, मंडावा, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, महनसर, अलसीसर व खेतड़ी सम्मिलत किए जाएंगे। सीकर को पर्यटन स्वागत केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
– प्रदेश में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले धार्मिक पर्यटन सर्किट में खाटूश्यामजी मंदिर व सीकर की हकीम साहिब की दरगाह को शामिल किया गया है।
– कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से सीकर, धोद, खंडेला, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना के बाकी रहे 864 गांवों व 13 कस्बों को जोड़कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
– सीकर के एसके अस्पताल में 90 करोड़ की लागत से 300 बेड के नवीन अस्पताल भवन व 30 बेड के आईसीयू की घोषणा।
– लक्ष्मणगढ़ के धार्मिक पर्यटन स्थल श्री सांगलपति आश्रम, कुमास जागीर, गुलाबजति आश्रम गाड़ोदा, श्री गोंसाई मंदिर-कटेवा, गोविंदनाथ जी आश्रम- डूडवा तथा करमेती बाई आश्रम घस्सु का बास में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। नीमकाथाना के बलेश्वर में पर्यटन विकास के कार्य होंगे।
– सीकर के अरबन हाट का अधूरा काम पूरा होगा।
– सीकर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा।
– नीमकाथाना अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होगा।
– नगर परिषद के 20 किमी दायरे में सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा।
– नीमकाथाना में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खुलेगा।
– नीमकाथाना में एडीएम कार्यालय तथा नेछवा में एसडीएम कार्यालय प्रस्तावित।
– श्रीमाधोपुर में अतिरिक्त सिविल न्यायधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा लक्ष्मणगढ़ में सिविल न्यायधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट खुलेंगे।
– दांता व खंडेला में नए महाविद्यालय की घोषणा।
– रानोली में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेाग।
– सीकर में आयुर्वेदिक, नेचरपैथी व योग महाविद्यालय खुलेगा।
– धार्मिक पर्यटन सर्किट के तहत खाटूश्यामजी में विकास कार्य होंगे।
– दांतारामगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय
– काछवा में खेल सुविधा का विकास होगा।
– हर ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण।
– सीकर, लक्ष्मणगढ़ व धोद में टाउनशिप योजना।
-फतेहपुर के राजकीय धानुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नति।
– पलसाना में आरओबी तथा फतेहपुर-सीकर रेलवे खंड में एक करोड़ 62 लाख की लागत से आरयूबी निर्माण।
– लक्ष्मणगढ़ में पानी निकासी के लिए 10 करोड़ की लागत से पंपिंग स्टेशन व डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी आदि कार्य होंगे।
– जल जीवन मिशन के तहत हर घर कनेक्शन के तह फतेहपुर- लक्ष्मणगढ़ पेयजल परियोजना तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना का सीकर से एकीकरण।
– सीकर, लोसल व नीमकाथाना में पेयजल संवद्र्धन के लिए 17 करोड़ का प्रावधान।
– सीकर में टाउन हॉल बनेगा।
– राज्यमार्ग संख्या 13 पर नीमकाथाना, खेतड़ी, सिंघाना व झुंझुनूं रोड़ पर विकास कार्य होंगे।
– रींगस में नई उपतहसील खुलेगी।
– धोद व लक्ष्मणगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे।
-सीकर के कई आश्रमों में होंगे विकास कार्य
– दांतारामगढ़ में नया पीएचसी खोला जाएगा।
– खाटू, पलसाना, खंडेला से चला व जाजोद से नरसास, डोआसरा, सोला, मंगलूणा (लक्ष्मणगढ़) तथा कोटपुतली से लोसल वाया सीकर व धोद सड़क का मेजर पेचवर्क कार्य होगा।
– रिपेयर, रिनोवेशन व रेस्टोरेशन योजना के तहत 14 जिलों में जलाशयों से संबंधित 127 करोड़ 71 लाख रुपए के 37 कार्य होंगे। इन जिलों में सीकर को शामिल किया गया है।
– सीवरेज सुविधा के लिए लोसल व श्रीमाधोपुर में एफएसटीपी लगाएं जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो