सीकरPublished: Jul 09, 2023 01:08:01 pm
Nupur Sharma
फतेहपुर कस्बे में शनिवार शाम शराब के नशे में धुत्त एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने बिजली टावर पर चढ़ गया।
फतेहपुर/पत्रिका। फतेहपुर कस्बे में शनिवार शाम शराब के नशे में धुत्त एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने बिजली टावर पर चढ़ गया। वह बिजली तारों के काफी नजदीक पहुंच गया था। टावर पर करीबन 50 फीट की ऊंचाई पर उसने रस्सी से फांसी लगा ली। रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई और युवक जमीन पर आता इससे पहले ही करीबन 40 फीट की ऊंचाई पर टावर में लगे वी शेप के जाल में फंस गया। कुछ युवाओं ने उसे टावर से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।