28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने 12 साल की मासूम बेटी को बेचा, खरीदने वाले ने की गंदी हरकतें, रेलवे स्टेशन पर बचाने की लगाई गुहार

सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल की नाबालिग को बेचने और उससे अश्लील हरकतें करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 27, 2023

मां ने 12 साल की मासूम बेटी को बेचा, खरीदने वाले ने की गंदी हरकतें, रेलवे स्टेशन पर बचाने की लगाई गुहार

मां ने 12 साल की मासूम बेटी को बेचा, खरीदने वाले ने की गंदी हरकतें, रेलवे स्टेशन पर बचाने की लगाई गुहार

सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल की नाबालिग को बेचने और उससे अश्लील हरकतें करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनाें आरोपियों को न्यायालय ने 29 अगस्त तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एससी-एसटी के सीओ अजीतपाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सीआई विक्रांत शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को 23 अगस्त को सूचना मिली की सीकर रेलवे स्टेशन पर एक 12 साल की बच्ची और एक 24 से 25 साल का युवक ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं। बच्ची मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही है। जब स्टेशन पर मौजूद लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। कोतवाली थाना पुलिस महिला पुलिसकर्मी के साथ स्टेशन पर पहुंची। जब कोतवाली पुलिस ने 12 साल की नाबालिग के बयान लिए तो नाबालिग ने बताया कि उसकी मां और नानी ने करीब डेढ़ महीने पहले नाबालिग को चंदवाजी क्षेत्र के ओमप्रकाश और रोहिताश को बेच दिया। आराेपी ओमप्रकाश और रोहिताश ने नाबालिग को सीकर के उद्योग नगर इलाके के रहने वाले नेमीचंद को 2.27 लाख रुपए में बेच दिया।

नेमीचंद ने घर ले जाकार की अश्लील हरकत
पुलिस के अनुसार मासूम को खरीदकर नेमीचंद उसे अपने घर ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपियों को पकड़ने के लिए सबसे पहले स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी नेमीचंद कुमावत (25) पुत्र कुल्डाराम कुमावत निवासी बाजौर की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद नेमीचंद की निशानदेही पर नाबालिग को बेचने वाले दोनों आरोपियों ओमप्रकाश जांगिड़ पुत्र भैंरुराम जांगिड़ निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, जयपुर और रोहिताश गुर्जर पुत्र सीताराम गुर्जर निवासी लाब्या मेवाल को देव के हरवाड़ा, थाना चंदवाजी में चल रहे मेले में दबिश देकर गिरफ्तार किया। फिलहाल तीनों आरोपी 29 अगस्त तक रिमांड पर है। जिनसे पूछताछ जारी है।

इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल मदीना, दुर्गाराम, कांस्टेबल दिनेश, अनुराग, सज्जन, मनोज कुमार, लालचंद की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि सीकर में मानव तस्करी के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। वहीं विगत वर्षाें में दुल्हन खरीदने व पैसे देकर दुल्हन लाने के बाद उसके भागने के मामले भी काफी संख्या में दर्ज हुए है।

Story Loader