
सीकर. देखा जाए तो शादी वाले दिन दुल्हन को पलभर का भी समय नहीं मिलता। कभी वह मेहन्दी लगवाने में व्यस्त रहती है तो कभी विवाह की अन्य रस्में निभाने में , कहीं तो सुन्दर दिखने व सबसे अलग दिखने के चक्कर में दुल्हनें कई घंटे ब्यूटी पार्लर में बैठी रहती हैं वहां घंटों सजने संवारने में गुजार देती हैं लेकिन हम आपको ऐसी एक दुल्हन के बारे में बता रहें हैं जिसने शादी की रस्मों को निभातें हुए अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए महत्वपूर्ण इम्तेहान भी दिया । जिले में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ती जा रही है। कार्य चाहे कितने ही महत्वपूर्ण हो, यहां के बेटे-बेटियां शिक्षा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है भटोट की बेटी अफरोज ने। अफरोज बीएससी द्वितीय वर्ष की पढाई कर रही है। बुधवार को उसका शाम की पारी में तीन से छह बजे के बीच पेपर हुआ। पेपर देने वह राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा आई। यहां से लौटते ही करीब सात बजे उसका भटोट गांव में निकाह हुआ। उसने बताया कि शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता।
गाड़ी व नाबालिग लडक़ी बरामद
सीकर. पुलिस की सतर्कता और नाकाबंदी के कारण नाबालिग लडक़ी का अपहरण करने वाले जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सके और नागौर पुलिस ने डीडवाना में गाड़ी व नाबालिग लडक़ी को बरामद कर लिया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नागौर नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की कार जिसमें 3-4 बदमाश है। जो कि, एक नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर खूड़ लोसल की तरफ आ रहे हैं।
जिस पर थानाधिकारी लोसल, नेछवा, दांतारामगढ़, सदर सीकर ने विशेष नाकाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे अपहरण कर्ता जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए। इधर, नागौर पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग लडक़ी सहित गाड़ी को डीडवाना से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।
Published on:
29 Mar 2018 01:05 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
