
उदयपुरवाटी. जैसे-जैसे मकर संक्रांति का त्यौहार सामने आ रहा है वैसे ही हादसे भी बढ़ रहे हैं जिससे आमलोगों पर खतरा मंडरा रहा है बेरोक-टोक बिक रहा चाइनीज मांझा अब लोगों के जान पर बन रहा है। कस्बे के एक बाइक सवार भी गुरुवार शाम को चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया।
बाद में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। नई सब्जी मंडी चौराहा के पास गुरुवार की शाम को यादराम भाटी अपनी बाइक से सब्जी मंडी चौराहा से घूम चक्कर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक उनकी गर्दन पर मांझा गिरा और गर्दन उसकी चपेट में आ गई। उससे उसकी गर्दन चोटिल हो गई।
अचानक हुए हादसे के बआद वह बाइक समेत गिर गया और खून बहने से वह अचेत होगा। बाद में आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए । उपचार के बाद देर रात उसे छुट्टी दे दी गई।
Published on:
06 Jan 2018 05:18 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
