
खुलासा : कागजों तक सिमटा निवेश, धरे रह गए किसानों के सपने
योगेश पारीक
फतेहपुर. प्रदेश में संभाग स्तर पर आयोजित हुए तीन ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) में हुए निवेश के बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई है। मीट में आएं 78 निवेशकों में से 51 निवेशक लौट कर ही नहीं आएं। कृषि में नवाचारों के लिए व प्रदेश के किसानों को फ ायदा पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कराएं गए ग्लोबल एग्रीकेट मीट ग्राम कागजों तक सिमट कर रह गया है। भले ही सरकार ने निवेशकों को रिझाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर दिए हो लेकिन निवेशक एमओयू कर वापस ही नहीं लौटे। आधी राशि के एमओयू भी धरातल पर नहीं उतरे। जबकि सरकार ने इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया व एमओयू कर खूब वाही वाली लूटी। लेकिन निवेशक लौट कर नहीं आने से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ हैं। इसी का नजीता रहा है कि इस वर्ष जोधपुर में कराए जाने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) का आयोजन सरकार ने रद्द कर दिया है। फ तेहपुर विधायक नंद किशोर महरिया के विधानसभा में पूछे गए प्रश्न पर यह जानकारी सामने आई।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 व 2017 में जयपुर , कोटा व उदयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) का आयोजन किया गया। तीनों मीट में 78 निवेशकों ने 5957.22 करोड़ रूपये के एमओयू राज्य सरकार से किए। इनमें से सिर्फ 27 निवेशक ही वापस निवेश करने के लिए सरकार के पास पहुंचें। 27 निवेशकों ने 2464.37 करोड़ रुपए का निवेश प्रदेश में किया है।
हालांकि इनमें से सिर्फ नौ ही निवेशकों की यूनिट पूर्णतया शुरू हो सकी है। अन्य 18 यूनिट का कार्य प्रगति पर बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि सरकार इन मीट के माध्यम से करोड़ों का निवेश व हजारों लोगों को रोजगार मिलने की बात कह रही थी, लेकिन स्थिति पूर्णतया विपरित है। ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बाकि निवेश के आने की संभावना अब ना के बराबर ही है। इसी के चलते शायद निवेशकों की बेरूखी को देखकर सरकार ने जोधपुर में होने वाला ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) का आयोजन रद्द कर दिया।
तीनों मीट में 5957.22 करोड़ के हुए थे एमओयू
27 प्रोजेक्ट उतरे धरातल पर
वर्ष 2016 में जयपुर में हुए ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट (ग्राम) में 38 निवेशकों ने 4401.39 करोड़ रूप्ये के एमओयू किए। इनके तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में यूनिट प्रस्तावित थी। खेती से जुड़ी गतिविधियों के लिए इनमें से महज 18 निवेशक ही लौट व प्रोजेक्ट शुरू किया। 18 निवेशकों ने 2187.41 करोड़ का निवेश प्रदेश में अब तक किया। इसमें बाद मई 2017 में कोटा में दूसरे ग्लोबल राजस्थान एग्रीकेट मीट का आयोजन किया गया। इसमें 22 निवेशकों ने 1067.87 करोड़ के एमओयू राज्य सरकार के साथ साइन किए। इनमें से आठ निवेशकों ने 267.90 करोड़ का निवेश प्रदेश में किया। इसमें बाद नवंबर 2017 में उदयपुर में तीसरी बार मीट का आयोजन किया गया। इसमें सिर्फ 18 निवेशक ने ही भाग लिया। उक्त निवेशकों ने 487 करोड़ के एमओयू साइन किए। उनमें से सिर्फ 1 एमओयू धरातल पर उतरा है।
Published on:
19 May 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
