30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी के लाल ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

राजस्थान के सीकर जिले के लाल पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Para Commando Ram Singh Kaswan hovers the tricolor on Mount Everest

दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर लौटा शेखावाटी का लाल

सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के लाल पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट ( tricolor on Mount Everest ) पर तिरंगा फहराकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है। उनके मिशन में उनके साथ सेना के जवान व पर्वतारोही दल था। जिले के चला ग्राम नीमली के पास स्थित ढाणी कालाखेत निवासी सात पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां पुत्र केशराराम चौधरी ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट फ तह कर तिरंगा फ हराया है। कस्वां सन 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में सात पैरा कमांडो बेंगलूरु में तैनात हैं। उनकी टीम 9 अप्रेल को शिखर में चढ़ाई शुरू कर 23 मई को सफ लता प्राप्त कर नीेच सकुशल उतरे। शुक्रवार को उनके परिवार के लोगों से बातचीत हुई तथा कमांडो ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय परिवार को दिया। उनके परिवार व गांव में उनकी इस सफ लता को लेकर खासा खुशी का माहौल है।

Story Loader