
दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर लौटा शेखावाटी का लाल
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के लाल पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट ( tricolor on Mount Everest ) पर तिरंगा फहराकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है। उनके मिशन में उनके साथ सेना के जवान व पर्वतारोही दल था। जिले के चला ग्राम नीमली के पास स्थित ढाणी कालाखेत निवासी सात पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां पुत्र केशराराम चौधरी ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट फ तह कर तिरंगा फ हराया है। कस्वां सन 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में सात पैरा कमांडो बेंगलूरु में तैनात हैं। उनकी टीम 9 अप्रेल को शिखर में चढ़ाई शुरू कर 23 मई को सफ लता प्राप्त कर नीेच सकुशल उतरे। शुक्रवार को उनके परिवार के लोगों से बातचीत हुई तथा कमांडो ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय परिवार को दिया। उनके परिवार व गांव में उनकी इस सफ लता को लेकर खासा खुशी का माहौल है।
Published on:
26 May 2019 01:00 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
