
सीकर. देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से शेर की तरह लडऩा शेखावाटी के बेटों के खून में है। देश में कई ऐसे मौके आए हैं, जब यहां के बहादुर बेटे शेर की तरह लड़े। दुश्मनों को नाके चने चबाए और शहीद भी हुए। इन बेटों की शहादत पर न केवल शेखावाटी बल्कि पूरे देश को गर्व है। ऐसी ही शहादत जेपी यादव की है।
यहां देखें अधिक तस्वीरें
शहीद जेपी यादव (जगदीश प्रसाद यादव) शेखावाटी के वो लाल थे, जिन्होंने संसद पर वर्ष 2001 में हुए हमले के दौरान आतंकियों के पसीने ला दिए और देश के लिए सबसे पहली शहादत दी। जेपी यादव राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में शाहपुरा रोड के रहने वाले थे। शहीद जेपी यादव के परिवार में उनकी वीरांगना प्रेम देवी, बेटा गौरव यादव व बेटी गरिमा है। परिवार फिलहाल जयपुर रह रहा है। बेटा व बेटी पढ़ रहे हैं।
जेपी यादव ने सुरक्षाकर्मियों को किया था अलर्ट
13 दिसम्बर 2001 आतंकियों ने दिल्ली में संसद पर हमला कर दिया था। उस समय जेपी यादव उपराष्ट्रपति की प्रस्थान व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्हें संसद के गेट नम्बर 11 की तरफ सफेद एंबेसडर कार आती दिखाई दी, जो संदिग्ध लगने पर जेपी यादव कार चालक को रुकने का इशारा किया। कार में पांच आतंकी सवार थे। वे गाड़ी को गेट नम्बर 11 से आगे बढ़ा ले गए।
जेपी यादव को माजरा समझ में आ गया। वे कार को रुकवाने के लिए उसके पीछे दौड़े तो आतंकी ने गाड़ी से उतरकर यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यादव ने बरसती गोलियां के बीच अपनी जान की बाजी लगाते हुए गेट नम्बर 12 की तरफ दौड़े और वॉकी टॉकी पर संदेश दिया कि ‘संसद में आतंकवादी घुस गए हैं। गेट बंद कर लिए जाएं’। इसके बाद संसद में सुरक्षाकर्मी अलर्ट हुए और जेपी यादव वीरगति को प्राप्त हो गए।
नीमकाथाना के जेपी यादव पार्क में रक्तदान
संसद हमले में शहीद जेपी यादव की याद में नीमकाथाना की कपिल मंडी में जेपी यादव पार्क बनाया हुआ है। बुधवार को संसद हमले की 16वीं बरसी पर पार्क में पुण्यतिथि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश खंडेलवल, उपप्रधान महेन्द्र मांडिया, भाजपा नेता प्रमोद बाजारे, पूर्व विधायक फुलचंद गुर्जर, एसडीएम जगदीश गौड़, शहीद पुत्र गौरव यादव, गिरधारी पंसारी सहित शहर के लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व सभी ने दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर स्मारक स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में छात्र नेता दीपक महाजन,डीपी यादव,अशोक जोधपुरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Updated on:
13 Dec 2017 06:45 pm
Published on:
13 Dec 2017 05:26 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
