28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

Theft: पुलिस ने चोरों की नशानदेही पर चोरी हुए जेवरात किए बरामद

सीकर/जीणमाता. जीणमाता पुलिस ने कोछोर गांव में एक सूने मकान से हुई चोरी के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ कर शनिवार को चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं।

Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Nov 12, 2022

सीकर/जीणमाता. जीणमाता पुलिस ने कोछोर गांव में एक सूने मकान से हुई चोरी के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ कर शनिवार को चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि आरोपियों ने 6 नवंबर रात को कोछोर गांव में एक सूने मकान के ताले तोड़कर अलमारियों में रखे करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। मामले को लेकर पीडि़त परिवार की ओर से थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने बाद में मामले में तीन आरोपी विनोद कुमार, मंगलचंद और गणेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात के दौरान काम में ली गई एक मोटरसाइकिल व औजार भी जब्त किया हैं।