Photo Gallery : नाइट कर्फ्यू में पुलिस ने दिखाई सख्ती, सड़कों पर पसरा सन्न्नाटा
Published: 01 Dec 2020, 10:02 PM IST
सीकर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीकर शहर में लागू नाइट कर्फ्यू के पहले दिन मंगलवार को बाजार जल्द ही बंद हो गया। शाम सात बजे ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करना शुरू कर दिया। वहीं आमजन ने भी अपने काम निपटाकर घर की ओर रवानगी शुरू कर दी। जिसके चलते रात आठ बजे के कफ्र्यू का समय होने तक बाजार लगभग खाली हो गया। इससे पहले प्रशासन ने लाउड स्पीकर के जरिये व्यापारियों को समय से घर जाने का संदेश जारी किया। वहीं, पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए लोगों को समय रहते घर भेजना शुरू कर दिया और प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाया। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सीकर में भी मंगलवार से रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाया गया है। जो 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज