
Video: जिस व्यापारी से फिरौती और मारपीट की उसी की दुकान के सामने लड़खड़ाते निकला आरोपी टोनी
नीमकाथाना. जगदंबा गैंग का मुख्य सरगना टोनी खटीक कपिल मंडी में कल तक जिस व्यापारी से फिरौती मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था आज वही टोनी मंडी में उसी व्यापारी की दुकान के सामने लडखड़ाते हुए निकला। एक पैर से लड़खड़ाते हुए चल रहा आरोपी दूसरों को डराने की बजाए खुद डरा लग रहा था।बदमाश का कोतवाली पुलिस ने मुख्य बाजार से जुलूस निकाला। एसआइ विजय चंदेल के नेतृत्व में बदमाश टोनी खटीक शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस की कहावत आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की दिनभर चर्चा रही।
गौरतलब है कि गैंग का मुख्य आरोपी चिड़ावा हाल निवासी सिरोही संजय उर्फ टोनी खटीक ने अपने साथियों के साथ एक वर्ष पहले पहले गुटखा व्यापारी सुभाष अग्रवाल के साथ लूटपाट मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लगी हुई थी इस दौरान एक महीने फिर उसी की गैंग के सदस्यों ने व्यापारी के घर जाते समय मारपीट कर पैर तोड़कर जान से मारने की धमकी दी।
लगातार व्यापारी के साथ हो रही घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त था। व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ विरोध भी जताया था। इसके बाद से भी पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। आखिरकार कोतवाली पुलिस, डीएसटी और साइबर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए टोनी खटीक सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पैर हो गया चोटिल
पुलिस जब आरोपी का पीछा कर रही थी तो वह उसका भागते समय एक पैर चोटिल हो गया। आरोपी के खिलाफ नीमकाथाना कोतवाली थाने में डकैती और फि रौती मांगने सहित करीब 6 मामले दर्ज हैं।
किसी भी कीमत में नहीं होगा अपराध
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में फैल रहे बदमाशों के आतंक और लोगों के मन से डर निकालने के लिए पैदल जुलूस निकाला गया। इससे आमजन में अपराधियों के प्रति जो खौफ और डर पैदा हुआ है उसको दूर किया जा सके।
पुलिस का दावा है कि शहर में किसी भी कीमत पर अपराध सहन नहीं किया जाएगा।
Published on:
09 May 2023 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
