सीकरPublished: Nov 19, 2022 11:39:15 am
Mukesh Kumawat
जिलेभर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
नीमकाथाना. मंढोली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव, सरपंच विमला यादव व सीबीईओ राधेश्याम योगी ने किया। कबड्डी में ठिकरिया ने मढ़ोली को सात अंको से हराया। खो-खो में मंढ़ोली ने चला को आठ अंकों से पराजित किया। प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद टेलर ने बताया कि 20 नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में कबड्डी, 100 व 50 मीटर दौड़, खो-खो लंबी कूद स्पर्धा होगी। समारोह में प्रमोद यादव, विकास मीणा, अनिल जेफ, भंवरलाल जांगिड़, बीरबलराम वर्मा, लालचंद, बजरंगलाल अग्रवाल, विक्रम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।