
साहब मैं गरीब आदमी हूं, मेरे रुपए दिलवा दो...बुजुर्ग चौकीदार ने प्रोपर्टी डीलर पर लगाया 1 लाख 80 हजार रुपए की मजदूरी दबाने का आरोप
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक प्रोपर्टी डीलर द्वारा एक बुजुर्ग चौकीदार की 1 लाख 80 हजार रुपए की मजदूरी दबा लिए जाने का अमानवीय मामला सामने आया है। आरोप है कि बुजुर्ग पत्नी के साथ रुपए मांगने जाने पर आरोपी प्रोपर्टी डीलर ने दोनों के साथ धक्का- मुक्की व मारपीट भी की। जिसमें उसकी पत्नी बेहोश हो गई। पिपराली रोड निवासी पीडि़त भोलूराम सैनी ने मामले में उद्योग नगर थाने में शिकायत देने के साथ एसपी से भी मजदूरी दिलवाने की गुहार लगाई है।
2015 से की चौकीदारी, अब रुपए देने से इन्कार
पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार घर संसार अपार्टमेंट के पांच साझेदार में से सीताराम सैनी ने 2015 में भोलूराम को चौकीदार पद पर नियुक्त किया था। काम के बदले सात हजार रुपए मासिक देना तय किया गया था। जो कुछ महीने तक तो समय पर मिला। लेकिन, बाद में उसने आधा- अधूरा वेतन देना शुरू कर दिया। इस पर वर्ष 2018 में जब भोलूराम ने पूरा हिसाब करने को कहा तो आरोपी ने कुछ समय बाद संपूर्ण राशि देने का आश्वासन देते हुए कार्य से मुक्त कर दिया। इसके बाद जब वह रुपए लेने दुबारा गया तो सभी साझेदारों ने एक बैठक कर उसका मेहनताना सीताराम के जरिये देने की बात कही। इसके कुछ दिन बाद जब भोलूराम फिर अपनी मजदूरी लेने गया तो उसने स्टांप पर मजदूरी के रूपए छह महीने में देने की लिखा- पढ़ी कर दी। पर उसका समय बीतने पर भी आरोपी ने रुपए नहीं दिए। आरोप है कि 30 मार्च को जब वह अपनी बुजुर्ग पत्नी भगवानी देवी के साथ फिर रामलीला मैदान में रुपए मांगने गया तो सीताराम ने रुपए देने से साफ मना कर दिया। शराब के नशे में बुजुर्ग दंपति के साथ धक्का मुक्की व मारपीट भी की। भोलूराम ने बताया कि आरोपी अब उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। बुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
04 Apr 2022 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
