
सीकर.
कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय से छात्राओं ने कठुआ गैंगरेप व उन्नाव दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को रैली निकाली। बाद में कलक्ट्रेट पर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सरिता थालौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस तरह की घटनाओं पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान छात्राओं ने कलक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की। रैली में पुष्पा, रूकसार, सावित्री सहित अनेक छात्राएं मौजूद थी। इसके अलावा 19 अप्रेल को सर्व समाज की ओर से निकाली जा रही इंसाफ रैली को डीएएसएफआई ने समर्थन दिया है।
उधर दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से मंगलवार को अम्बेडकर सर्किल से रैली निकाली गई। बाद में कलक्ट्रेट पर विरोध सभा का आयोजन हुआ। मंच के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र फुलवारिया ने बताया कि दो अप्रेल को भारत बंद के दौरान दलित समुदाय के लोगों पर झूठे मामले दर्ज किए गए। इस दौरान सभा को पूर्व विधायक पेमाराम, रतन सिंघल, कन्हैयालाल, किशन महरिया, कुंदनलाल ने संबोधित किया। वक्तओं ने मामलों में गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की। सभा को किसान सभा के सागर खाचरिया, सुभाष नेहरा, आबिद हुसैन व महेश पालीवाल ने समर्थन दिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
थामी लालटेन
कठुआ और उन्नाव की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाली। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव व प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देश पर निकाली गई।
चला.
ग्राम चौकड़ी में कैंडल मार्च निकालकर क ठुआ व उन्नाव गैंग रेप के आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। ग्रामीणों ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं की निंदा करते हुए कठोर कानून बनाने की मांग की। गांव के मुख्य बाजार से शुरू होकर कैंडल मार्च, मस्जिद, रामदेव मंदिर , बस स्टैण्ड होते हुये अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा जहां दो मिनट का मौन धारण कर विरोध जताया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश चांदोलिया, राहुल सेवलिया, फ ारूख कुरेशी, ललीत गोरा, रमेश मोयल, मोसिन कुरेशी, इमरान, सुन्दरलाल, अलीम, शाहरूख, कृष्ण सेवलिया, गजराज वर्मा आदि उपस्थित थ्ेा।
श्रीमाधोपुर.
कठुआ में नाबालिक आसिफा के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। अशोक मोर्य ने बताया कि युवकों ने अंबेडकर पार्क में कैंडल जलाया। इस अवसर पर राकेश रक्षावत, नन्दलाल बाल्मिकी, दीपक गोडवाल, गौतम गोडवाल, अजय गोडवाल, विक्रम बाकोलिया, सोनू मोर्य समेत अनेक युवक मौजूद रहे।
Published on:
18 Apr 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
