29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान BJP के दिग्गज नेता को पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने कह दी ऐसी बात जो शायद ही कोई नेता पचा पाए

श्रीमाधोपुर मे जिले के प्रवास पर आए भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीश पूनियां कोकार्यकर्ताओं से सुनाई खरी-खरी

2 min read
Google source verification
BJP Leader Satish Punia

श्रीमाधोपुर. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीश पूनियां को जिले में तीन दिवसीय प्रवास के पहले ही दिन ही कार्यकर्ताओं से खरी-खरी सुनने का मौका मिला। पूनियां सोमवार को नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व खंडेला में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए तो कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी खुल कर सामने आई। श्रीमाधोपुर में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आते ही कार्यकर्ताओं की याद आने लगी है। सरकार बने चार साल से अधिक समय निकल गया, अक तब कार्यकर्ता की कोई नही सुनने वाला था।

भाजपा के राज में कार्यकर्ता पिट रहा है तो विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता के मनचाहे काम हो रहे हैं। इस दौरान पूनियां ने कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए हमें कमर कस लेनी चाहिए, कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचकर लोगों को सरकार के काम की जानकारी दे। योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाए, अगर हमारा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंच गया तो जीत पक्की है।


कार्यकर्ता के साथ मारपीट आज तक कार्रवाई नहीं


श्रीमाधोपुर की बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक की गई। इसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। एक कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने वाले सरपंच मोतीराम पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयो में गबन का आरोप लगाकर निलंबित करवा देते है। विभागीय जांच में सरपंच निर्दोष पाया जाता है, लेकिन निलंबन निरस्त नहीं होता है।

कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि पार्टी विरोधी लोग यहां नौकरी कर रहे,भाजपा को वोट देने वाले आज भी डूंगरपुर बांसवाडा ड्यूटी दे रहे है। इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि पिछली सरकार व इस सरकार के काम काज की तुलना करे व लोगो से बताए कि इस सरकार ने बहुत काम किए है। इस अवसर पर विधायक झाबर सिंह खर्रा, जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज सिघानियां, महामंत्री इंदिरा चौधरी, बलदेव सिंह खण्डेला, शहर अध्यक्ष शिवपाल सैनी, देहात अध्यक्ष बनवारी लाल यादव ने संबोधित किया।

Story Loader