
आज होगा तय गांव में कौन बन सकेंगे पंच-सरपंच, बदलेंगे समीकरण
सीकर.
जिला परिषद सदस्य व प्रधानों की लॉटरी के बाद अब सरपंच व वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी ( Lottery for Reservation of Panches Sarpanch ) में प्रशासन जुट गया है। पंचायत समिति खंडेला के ग्राम पंचायत के अध्यक्ष (सरपंच) एवं वार्ड पंचों के आरक्षण का निर्धारण (अजा.अजजा, अपिव एवं महिलाओं के लिए) शुक्रवार को होगा। खडेला एसडीएम रणजीत सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे पंचायत समिति सभागार में लॉटरी निकाली जाएगी। नीमकाथाना में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को सरपंच व वार्ड पंच की लॉटरी निकाली जाएगी। उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि नीमकाथाना की सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में तथा पाटन की दोपहर ढ़ाई बजे पंचायत समिति सभागार में लॉटरी निकाली जाएगी। लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को वार्ड पंचो व सरपंचों की लॉटरी निकाली जाएगी। उपखंड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को 11 बजे जहां नवगठित नेछवा पंचायत समिति के सरपंच व वार्ड पंचो की लॉटरी निकाली जाएगी।
Read More :
धोद, श्रीमाधोपुर, पिपराली, लक्ष्मणगढ़ में लॉटरी कल
पंचायत चुनाव में आरक्षण के गणित को लेकर लॉटरी की कवायद शनिवार को भी होगी। एसडीएम धोद राजपाल यादव ने बताया कि पंचायत समिति धोद की ग्राम पंचायत के सरपंच एवं र्वाड पंच के र्निवाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं के पदों के लिए आरक्षण लॉटरी शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जिला परिषद सभागार में निकाली जाएगी। पिपराली पंचायत समिति इलाके की ग्राम पंचायतों की लॉटरी शनिवार सुबह ग्यारह बजे कलक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ इलाके की ग्राम पंचायतों की लॉटरी भी शनिवार को निकलेगी। उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से ढाई बजे तक लॉटरी निकाली जाएगी।
Read More :
Published on:
20 Dec 2019 11:02 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
