24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजरे के खेत में लूटी नाबालिग की अस्मत, इस बात का उठाया फायदा

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
sikar rape news

rape accused

रींगस. भारणी गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को रींगस इलाके से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार भारणी निवासी एक युवक ने दिनांक 27 अगस्त की रात मामला दर्ज करवाया था कि दिन में उसकी लडक़ी घर पर अकेली थी तभी शेरसिंह पुत्र शिवपाल सिंह जाट उसके घर आया तथा उसकी लडक़ी को बाजरे के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

जिस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही थी। आजा थानाधिकारी शीशराम ओला, हैड कांस्टेबल हरिसिंह, का. सागर मल ने आरोपी को मुख्बीर की सूचना पर कृष्णा होटल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी बस में बैठकर फरार होने की फिराक में था।

दुष्कर्म के आरोपियों को पकडऩे की मांग


फतेहपुर. नाबालिक लडक़ी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम सेना व मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से भीम सेना के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र महिचा के नेतृत्व में डिप्टी गोवर्धन लाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नं 6 की रहने वाली एक नाबालिक लडक़ी के साथ दुष्कर्म हुआ था।

इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसको लेकर समाज में आक्रोश हैं। आरोपियों को जल्द पकडऩे की मांग की गई। इस दौरान बंटी महिचा, चोखा राम , जितेंद्र बागड़ी ,भंवरलाल ठेकेदार, सुरेश महिचा, चुनीलाल , शशि तंवर, लालचन्द, रामचन्द्र महिचा, एकवोकेट यशपाल महिचा, हेमन्त कुमार, निरंजन लाल महिचा सहित के लोग उपस्थित रहे।

चोरी के आरोप में जेल भेजा
थोई. इलाके के नजदीकी ग्राम चीपलाटा निवासी विष्णु सोनी को थोई पुलिस ने बुधवार देर शाम चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर नीमकाथाना न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में नीमकाथाना जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे प्रशिक्षु थानाधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि 28.7.018 को चीपलाटा निवासी महावीर प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान का ताला तोडकऱ घर में रखें सोने, चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था।