12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में युवती को पहले पिलाई चाय, फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन बार किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

Raped With Girl in Hotel : सीकर की युवती के साथ अजमेर के होटल में बलात्कार करने व अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jul 16, 2019

Raped With Girl in Hotel : सीकर की युवती के साथ अजमेर के होटल में बलात्कार करने व अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।

होटल में युवती को पहले पिलाई चाय, फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन बार किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

सीकर।
Raped With Girl in Hotel : सीकर की युवती के साथ अजमेर के होटल में बलात्कार करने व अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज व मेडिकल होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। है। महिला थानाधिकारी राजीव राहड़ ने बताया कि इस्लामिय स्कूल के पास रहने वाला 20 वर्षीय शहजाद पुत्र रशीद मोयल मोबाइल की दुकान पर काम करता है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती जनवरी 2019 को सीकर आई थी। इसी दौरान उसके घर के बाहर शहजाद आया और उसे बाहर बुलाया। युवती के बाहर आते ही वह उसे अपने साथ ले जाना चाहा। लेकिन, युवती ने मना कर दिया।

इसके बाद वह उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन अपने साथ जयपुर ले गया। यहां से उसे बस से अजमेर ले गया। यहां युवती को एक होटल में ले गया और चाय पिलाई। पीडि़ता ने बताया कि उसे जबरन स्मैक सूंघा दी जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने 24 घंटे के दौरान उसके साथ तीन बार बलात्कार किया ( rape in Hotel ) और युवती के अश्लील वीडियो ( Porn Video ) बना लिए। होश में आने के बाद उसे वापस अजमेर से सीकर ले आया। युवती को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब युवती की तबीयत खराब हुई तो उसने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

शादी के लिए बनाया दवाब
पुलिस के अनुसार युवती की युवक के साथ पहले से दोस्ती थी। उसने कई बार युवती पर शादी का दवाब बनाया था। लेकिन, युवती ने मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।