
सीकर.
जिले के श्रीमाधोपुर में बीती रात बदमाशों ने खंडेला रोड स्थित रलावता टोल बूथ पर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। केंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले तो फायरिंग की इसके बाद लाठी व सरियों से टोल बूथ पर जमकर तोड़ फोड़ की। यहां तक की टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद टोल से करीब 40 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस और कंप्यूटर सहित लाखों का सामान लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे चार बदमाश केंपर में सवार होकर आए और गाड़ी से नीचे उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद टोल बूथ पर मौजूद टोलकर्मियों को बदूक की नोक पर बंधक बना लिया। चार बदमाशों ने वहां जमकर तोडफ़ोड़ की। सबूत मिटाने के लिए टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
40 हजार समेत कई उपकरण ले भागे
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने टोल बूथ पर जमकर तोड़ फोड़ की इसके बाद टोल से 40 हजार नकद, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस समेत कई और सामान लूटकर फरार हो गए।
दहशत का माहौल
बीती रात टोल बूथ पर हुई फायरिंग और लूटपाट की वारदात के बाद लोग दहशत में आ गए। टोल नाके से गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी, नहीं मिली सफलता
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई इलाकों में नाकाबंदी करवाई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार मामले की जांच कर रही है।
Published on:
12 May 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
