29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चोटी भागीरथी-2 पर राजस्थान की अफसर बेटी कैप्टन अपराचिता ने रच डाला इतिहास

Yoga At Highest Altitude On Mt Bhagirathi-II : भागीरथी टू पर योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय थल सेना की अफसर बेटियों में कैप्टन अपराजिता हैं सीकर निवासी।

2 min read
Google source verification
Sikar Daughter Captain aparajita Yoga on bhagirathi Peak with 10 other

Sikar Daughter Captain aparajita Yoga on bhagirathi Peak with 10 otherSikar Daughter Captain aparajita Yoga on bhagirathi Peak with 10 other

सीकर. थल सेना की 11 महिला अफसरों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चोटी भागीरथी टू पर योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कई महीनों की भाग-दौड़ और संघर्ष के बाद सफलता हासिल करने वाली बेटियों में एक सीकर की भी है। बेटियों ने कर्नल ओमेंदर के पंवार की अगुवाई में 19022 फीट ऊंची चोटी भागीरथी टू पर जाकर योगाभ्यास किया। इससे पहले सियाचिन, ग्लेशियर क्षेत्र में समुद्रतल से 18800 फीट की ऊंचाई पर योग करने का कीर्तिमान भी भारतीय सेना के ही नाम है। महिला अधिकारियों के दल ने 22 मई से संघर्ष का सफर शुरू किया था। बकौल सीकर निवासी बेटी कैप्टन अपराजिता ने बताया कि शुरूआत में लगा कि पता नहीं सफर में क्या होगा। लेकिन जब जज्बे से टीम आगे बढ़ी तो सब मुसीबत राह से हट गई।


बर्फबारी के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

विश्व रिकॉर्ड की राह में महिला अधिकारियों का कदम-कदम पर चुनौतियों से भी सामना हुआ। मौसम खराब होने के कारण नंदवन व भागीरथी चोटी पर जमकर बर्फबारी हुई। इस कारण काफी परेशानी बढ़ गई। लेकिन इन बेटियों ने हिम्मत नहीं हारी।

महिला अधिकारियों के नाम बना रिकॉर्ड
सीकर निवासी अपराचिता ने बताया कि सबसे ऊंची चोटी पर योग करने का रिकॉर्ड भी भारतीय सेना के नाम है। लेकिन महिला अधिकारियों के 19022 फीट ऊंची चोटी पर जाकर योग करने का रिकॉर्ड पहली बार बना है। अपरिचता सीकर के कॉलोनी की निवासी है। इनके पिता गणेश शर्मा वीमा एवं प्रावधायी विभाग में वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक व माता लीलावती शर्मा कॉलेज में प्रोफेसर है। सीकर की बेटी फिलहाल सेना में गंगटोक में कैप्टन के पद पर पदस्थापित है।


कुछ अलग करने का जज्बा ले गया सेना में

महिला अधिकारियों ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि पढ़ाई व कॅरियर चयन के समय कई तरह की राह दिखाई दी। लेकिन बचपन से सेना में जाने का जुनून सवार था। इसलिए सेना को चुना। अब यहां महिला अधिकारियों को इस तरह का टास्क पूरा करने का मौका मिला तो इसे संघर्ष स्वीकार कर लिया।

Story Loader