
Sikar most chill in Rajasthan with minus 4 Degree Temperature
सीकर.
सीकर जिले में लगातार सातवें दिन भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में पूरा जिले में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र में बुधवार रात न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहलें बुधवार को सर्दी ने सितम पर सितम ढहाया। जिले का जर्रा जर्रा जम गया। जन जीवन से लेकर पशु पक्षी और जीव जंतुओं तक की काया कंपकंपा उठी। ठंड की हर हदें पार करने की ठान चुका पांच दिन से माइनस में तैर रहा पारा बुधवार को और नीचे गोता लगा गया।
माइनस 4.5 डिग्री के साथ दिसंबर का दशकों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ गया। सर्दी का आलम यह रहा कि नल से लेकर फसल और रेत से लेकर खाली खेत तक में बर्फ की पांच दिन से जम रही चादर ने मोटी परत का रूप ले लिया। जनजीवन तो इस कदर बेहाल रहा कि सूरज निकलने पर भी इने- गिने लोग ही रजाई से बाहर निकले। बाजार में भी देर सुबह तक सन्नाटा छाया रहा।
सूरज चढऩे के साथ जरूर लोग रजाई से बाहर निकले, लेकिन नश्तर सी चुभती हवाओं के बीच धूप भी बेअसर सी नजर आई। इससे पहले कई इलाकों में कोहरे ने भी डेरा डाले रखा। जिससे दृश्यता में आई कमी ने भी लोगों को खूब छकाया। वाहन चालक देर सुबह तक लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर दिखे।
टूटा पांच साल का रिकॉर्ड
फतेहपुर. फतेहपुर में बुधवार को पारा माइनस 4.5 डिग्री पर रहा। इससे पहले 30 दिसंबर 2014 में पारा माइनस 4.6 डिग्री पर आ गया था। हालांकि दिसंबर में अधिकांश बार पारा माइनस में ही रहा है, लेकिन 19 दिसंबर के हिसाब से पारे ने कभी भी इतना गोता नहीं लगाया। दिसम्बर माह में इस बार बने विंड स्ट्रोम के कारण तापमान में गिरावट आती जा रही है। खास बात यह है कि सर्दी के इस सितम को मौसम विभाग ने अभी आखिरी नहीं बताया है।
विभाग के मुताबिक पारा अभी और भी नीचे पहुंचकर इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वहीं दिन के तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकार्ड किया गया।
Updated on:
20 Dec 2018 01:36 pm
Published on:
20 Dec 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
