scriptराजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद इस ट्रैक पर दौड़ेगी एक्सप्रेस | sikar ringas jaipur express train run in April last | Patrika News
सीकर

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद इस ट्रैक पर दौड़ेगी एक्सप्रेस

शेखावाटी अंचल को प्रदेश की राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रेलवे ट्रेक का निर्माण कार्य इन दिनों पूरे जोर शोर से चल रहा है।

सीकरApr 18, 2019 / 06:39 pm

Vinod Chauhan

सीकर/रींगस।
शेखावाटी अंचल को प्रदेश की राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रेलवे ट्रेक का निर्माण कार्य इन दिनों पूरे जोर शोर से चल रहा है। ट्रेक का निर्माण कार्य अब तक लगभग पूरा हो चुका है तथा शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निर्माण कम्पनी द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने पर इसी मांह के अंतिम सप्ताह में ट्रेक का CRS होने की संभावाना जताई जा रही है। आपको बता दे की इस रेलवे ट्रेक का निर्माण कार्य दिसम्बर 2016 में शुरू हुआ था जो इसी महिने पूरा हुआ है। इस ट्रेक के निर्माण कार्य के दौरान रींगस से छोटा गुढा रेलवे स्टेशन के बीच करीब 7.8 किमी के ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें से 3.5 किमी का ब्रिज केवल पिल्लरों पर बिनाया गया है। ब्रिज के लिए 173 पिल्लारों को निमार्ण किया किया है जिसके चलते ट्रेक निर्माण में अधिक समय लगा है। निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 150 करोड़ रूपये है। इस ट्रेक के शुरू होने से खाटूश्यामजी, जीणमाता, सालासर बालाजी आने वाले श्रद्धालुआ के साथ ही शेखावाटी व गंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर सहित अनेक जिलों के लाखों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। छोटा गुढा से रींगस स्टेशन के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान रोमांचक अनुभव होगा। इस ट्रेक में ट्रेन Train के उपर से ट्रेन गुजरेगी। रेलवे द्वारा फुलेरा- रेवाडी ट्रेक व दिल्ली – मुंबई फ्रेट कोरिडॉर ट्रेक में क्रोसिंग देने के बजाय इस ट्रेक को दोनों ट्रेकों के उपर ब्रिज बनाकर गुजारा गया है। ब्रिज पेड़ों से उपर होने के कारण भी यात्रा का दृश्य बेहद रोमांचक होगा।

Home / Sikar / राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद इस ट्रैक पर दौड़ेगी एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो