29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कभी 5 साल तक इसलिए शादी नहीं करना चाहती थीं सीकर जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, आज लेंगीं सात फेरे

जिला प्रमुख अपर्णा रोलन रविवार को अपने निजी जीवन की नई पारी की शुरुआत करेंगी। रोलन 10 दिसम्बर 2017 को विवाह बंधन में बंध जाएंगी।

2 min read
Google source verification
aparna rolan marriage

सीकर. सीकर की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहीं जिला प्रमुख अपर्णा रोलन रविवार को अपने निजी जीवन की नई पारी की शुरुआत करेंगी। रोलन 10 दिसम्बर 2017 को विवाह बंधन में बंध जाएंगी। ये राजस्थान की सबसे युवा और सीकर जिले की लगातार तीसरी महिला जिला प्रमुख हैं। जिला प्रमुख की शादी में इनको घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली गई। खुद रोलन भी अपनी शादी में जमकर नाचती नजर आईं। ...आइए जानते हैं अपर्णा रोलन के बारे में कुछ और बातें।

PHOTOS : घोड़ी पर बैठी ये दुल्हन हैं सीकर की जिला प्रमुख, अपनी शादी में जमकर नाचीं


पांच साल शादी नहीं, सेवा करूंगी
वर्ष 2015 जिला प्रमुख बनी तब अपर्णा रोलन अविवाहित थीं। उस समय उन्होंने मीडिया से मुतातिब होते हुए कहा था कि अब वे पांच साल तक शादी नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें जनता की सेवा के लिए समय देना है। बतौर जिला प्रमुख उनकी प्राथमिक लोगों की सेवा रहेगी। अब जिला प्रमुख के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही उनकी शादी पर उनके इस वादे की भी लोगों में खूब चर्चा है।

इन्होंने लिया था ऐसा फैसला
2015 में चुनावों के बाद पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले शादी नहीं करने का फैसला लेने वालों में अकेली जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ही नहीं थी बल्कि पिपराली प्रधान संतोष और धोद पंचायत समिति सदस्य कुलदीप रणवां भी शामिल थे।

READ ALSO : इसलिए पांच साल तक शादी नहीं करेंगी सीकर जिला प्रमुख


कांग्रेस के भंवरलाल को हराया था
वर्ष 2015 में अपर्णा रोलन ने कांग्रेस के भंवरलाल को हराकर जिला प्रमुख की कुर्सी पर बैठी थीं। इन्होंने भंवरलाल को 12 मतों से शिकस्त दी थी। तब ये राजस्थान विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट की स्टूडेंट थीं।

22 साल की अपर्णा रोलन इसलिए सोचती थीं कि जिला प्रमुख बनकर फंस गई

PHOTOS : काला चश्मा लगाकर बुलेट पर कैटरीना के लुक में आई दुल्हन तो देखता रह गया दूल्हा, लोगों में मची फोटो लेने की होड़

Story Loader