
Neemkathana bypass: सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास बनेगा,Neemkathana bypass: सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास बनेगा,Neemkathana bypass: सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास बनेगा
नीमकाथाना. भविष्य में सब कुछ सही रहा तो इस वर्ष सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास Sirohi-Khetri SSB 13 Bypass पर वाहन दौडऩे लग जाएंगे। इससे नीमकाथाना शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी। योजना के अंतर्गत नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में करीब 32 किमी सड़क का निर्माण होगा, जिसमें सिरोही नदी से माकड़ी आरओबी तक करीब 11 किमी की नई बाइपास बनाई जा रही है। जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा वितरण करने के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। 11 गांवों से होकर गुजरने वाली 11 किमी बाइपास के लिए करीब 32 हैक्टेयर एरिया प्रशासन ने अवाप्त किया है। भूमि अवाप्त विभाग की ओर से करीब 10 गांवों के खातेदारों को 5.72 करोड़ का अवार्ड पारित कर दिया जा चुका है और आगे भी कार्यवाही जारी है।
सिरोही नदी से माकड़ी आरओबी तक बनने वाली बाइपास सिटी में 12 मीटर व कृषि भूमि में 16 मीटर चौड़ी होगी। वहीं मावंडा खुर्द के पास टोल प्लाजा बनाया जाएगा। सड़क के बीच में आने वाले पेड़ पौधो को हटाया जाएगा। आने वाले समय में यह योजना नीमकाथाना वासियों के लिए वरदान साबित होगी।
चारों तरफ रींग रोड
सिरोही से कोटपूतली रोड तक वर्तमान में बाइपास बनी हुई है। सिरोही से खेतड़ी रोड व कोटपूतली बनियाला मोड से खेतड़ी मोड़ तक दोनों बाईपास बनने से नीमकाथाना के चारों तरफ रींग रोड हो जाएगी। इससे सीकर से दिल्ली व खेतड़ी तथा दिल्ली व खेतड़ी से सीकर जाने वाले सीधे वाहन शहर से होकर बाईपास से ही गुजरने से फायदा हो जाएगा। वहीं भारी वाहन भी खेतड़ी मोड़ की बजाए चारों तरफ बाइपास से ही गुजरेंगे।
इन गांवों से निकलेगा बाइपास
बाइपास कुल 11 गांवों से होकर निकलेगी। सिरोही नदी से शुरू होते हुए आगवाड़ी, नीमकाथाना, राणासर, राजगनर, चकचारावास, कैरवाली, मंढोली, पुरानाबास, माकड़ी, सेडू का बास व मावंडा खुर्द से होकर गुजरेगी। बाइपास निर्माण के लिए कंपनी की ओर से मार्क कर पिल्लर लगाए जा रहे हैं।
Updated on:
22 May 2023 09:44 am
Published on:
22 May 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
