28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

Parliament Attack 2001 : आतंकवादी बरसाते रहे गोलियां, सीकर के बेटे जेपी यादव ने यूं दिखाई बहादुरी

देश संसद हमले की 16वीं बरसी मना रहा है। उन बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने संसद की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी थी।

Google source verification

सीकर. देश संसद हमले की 16वीं बरसी मना रहा है। उन बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने संसद की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी थी। संसद हमले में पहली शहादत राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के जेपी यादव ने दी थी। शहीद जेपी यादव 13 दिसम्बर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले के समय उप राष्ट्रपति के प्रस्थान की व्यवस्था संभाले हुए थे।

 

यहां देखें अधिक तस्वीरें

Parliament Attack 16th Anniversary : संसद हमले में सबसे पहले शहीद हुए थे सीकर के बेटे जेपी यादव, आतंकियों से शेर की तरह लड़े

Parliament Attack 2001

इसी दौरान आतंकी संसद में घुसे तो उनकी कार के सामने जेपी यादव आ गए थे। उन्होंने आतंकियों को रोकना चाहा तो आतंकियों पर अंधाुधंध फायरिंग कर दी, जिससे वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

 

संसद हमले की बरसी : सीकर के बहादुर बेटे जेपी यादव ने यूं ला दिए थे आतंकियों के पसीने


हालांकि बरसती गोलियों के बीच वे संसद में आतंकवादी घुसने के संबंध में साथी सुरक्षाकर्मियों को आवाज लगाकर गेट बंद करवाया और उन्हें अलर्ट कर चुके थे। नीमकाथाना की कपिल मंडी स्थित शहीद जेपी यादव पार्क में भी उनकी याद में बुधवार को कार्यक्रम हुआ।

Parliament Attack 2001 jp Yadav