29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch : खतरनाक सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेते है राकेश, आप भी मिलिए इस ‘खतरों के खिलाड़ी’ से

कोबरा, रसेल वाइपर ( Cobra, Russell's Viper ) जैसे जहरीले सांपों ( Poisonous Snakes ) का नाम सुनते ही जहां लोग डर से कांप उठते हैं वहीं आज हम आपको एक ऐसे शख्स से रूबरू करवाते है, जो रोजाना इन खतरनाक सांपों के साथ खेलते है। जी हां हम बात कर रहे है राजस्थान के सीकर जिले के सांवली गांव में रहने वाले राकेश सैनी ( Snake Catcher Rakesh Saini ) की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 15, 2019

खतरनाक सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेते है राकेश, आप भी मिलिए इस 'खतरों के खिलाड़ी' से

खतरनाक सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेते है राकेश, आप भी मिलिए इस 'खतरों के खिलाड़ी' से

सीकर।
कोबरा, रसेल वाइपर ( Cobra, Russell's Viper ) जैसे जहरीले सांपों ( Poisonous Snakes ) का नाम सुनते ही जहां लोग डर से कांप उठते हैं वहीं आज हम आपको एक ऐसे शख्स से रूबरू करवाते है, जो रोजाना इन खतरनाक सांपों के साथ खेलते है। जी हां हम बात कर रहे है राजस्थान के सीकर जिले के सांवली गांव में रहने वाले राकेश सैनी ( Snake Catcher Rakesh Saini ) की। गांव में इन्हें नाम से कम खतरों के खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। सातवीं तक पढ़े राकेश पेशे से बाइक मैकेनिक है। इनका दूसरा काम खतरों से खेलना भी है। पिछले चार साल से राकेश जहरीले सांपों को पकड़ते आ रहे है। सांप पकडऩे के लिए वह कोई चार्ज नहीं लेते। अब तक कोबरा, रसल वाइपर जैसे 200 से ज्यादा जहरीले सांपों को पकड़ चुके है।

डिस्कवरी चैनल देखकर सांप पकडऩा सीखा
राकेश बताते है कि चार साल पहले कुछ लोग सांप को मार रहे थे। जिसे देखकर काफी दुख हुआ। उन्होंने सोचा कि सांपों को मारने की जगह इन्हें पकडकऱ कहीं ओर भी तो छोड़ा जा सकता है। तब से ही उन्होंने सांपों को पकडऩे की ठान ली। लेकिन, यह काम इतना आसान नहीं था। एक दिन डिस्कवरी चैनल पर एक एपिसोड देखा जिसमें सांपों को पकडऩे के तरीके बताएं जा रहे थे। जिसके बाद से करीब 1 साल तक उन्होंने सभी एपिसोड देखे। अब राकेश खतरनाक से खतरनाक सांप को काबू में कर सकते है। अब तक वह 9 फीट तक लंबा सांप पकड़ चुके है।

Read More :

अस्पताल में मरीजों के खून को श्वानों के पीने के मामले में हरकत में आया प्रशासन, 7 को थमाए नोटिस

सांपों की जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाया
राकेश ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सअप पर एक ग्रुप बना रखा है। ग्रुप में कोई भी अपने आसपास, घर या खेतों में सांप दिखने पर सूचित करता है। जैसे ही सूचना मिलती है राकेश मौके पर पहुंच कर सांप को काबू में करते है। वह अपने साथ एक पिंजरा रखते है जिसमें सांपों को पकडकऱ वह जंगल में छोड़ देते है।

Read More :

सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति ने इसलिए बनवा दिया मंदिर, पुलिस से करवाई पूजा-पाठ

Story Loader