
Video: 'ठेकेदार चलाते हैं जलदाय विभाग का ऑफिसÓ
पलसाना. पलसाना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सभागार में हुई। बैठक में पेयजल समस्या से जुड़े मुद्दे छाए रहे और जनप्रतिनिधि पेयजल समस्याओं को लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आए।
इस दौरान रेवासा सरपंच राजकुमार सैनी ने कहा कि गांव में जल जीवन मिशन योजना को लेकर लाइने तो डाल दी गई, लेकिन कनेक्शन नहीं हुए हंै। काफी काम अधूरा पड़ा है, जिससे गांव में पेयजल किल्लत बनी हुई है और अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। यह हाल कमोबेश सभी पंचायतों का है। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सभी सरपंच धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी किसी की सुनते ही नहीं, ठेकेदार ऑफिस चला रहे हैं। वह जैसा चाहते हैं काम करते हैं और जहां चाहते हैं काम नहीं करते हैं।
इधर पलसाना सरपंच रूप सिंह शेखावत ने शिव मंदिर के पास लाइन नहीं जोडऩे, रुपाणा धाम आइटीआइ के पास व संस्कार कॉलेज के पास नई लाइन डालने की मांग रखी। इसके अलावा अभयपुरा रोड पर लाइन डालने के बावजूद भी पानी नहीं आने की समस्या रखी। सदस्य हनुमान सिंह ने मंडा व गोरधनपुरा में ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग रखी। जिपं सदस्य सोहनी चौधरी ने अभयपुरा में नदी में ट्यूबवेल व लोहे की पाइपलाइन डालने की मांग रखी। सरपंच सोहन पटेल ने गांव में 10 दिन से मोटर खराब होने की बात कहकर कहा कि प्रधानजी के घर के पास ही समस्या का समाधान नहीं हो रहा तो अन्य जनप्रतिनिधियों की सुनवाई कौन करेगा। बाद में विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र समाधान करवाने की बात कही।
शिश्यूं सरपंच जयराम खोवाल ने कहा कि ठेकेदार ने मनमर्जी से पाइपलाइन डाल दी वो भी घटिया है। शिकायते तक कोई सुनने वाला नहीं है। पिछले साल डाले गए पानी के टैंकरों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ। श्यामपुरा सरपंच गुमान सिंह ने गांव में ट्यूबवेल की मोटर का लोड बढ़ाने की मांग रखी। रेटा सरपंच रणवीरसिंह ने दो ट्यूबवेल खुदवाने की मांग रखने के साथ ही गांव में पानी के टैंकर शुरू करवाने की मांग रखी। मंडा सरपंच ने आरोप लगाया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत 650 कनेक्शन होने थे। अभी 400 कनेक्शन हुए हैं, लेकिन अब ठेकेदार कनेक्शन नहीं कर रहा। इस दौरान विकास अधिकारी गोपाल सिंह ने महंगाई राहत शिविरों के बारे में जानकारी देकर जनप्रतिनिधि से अपील की कि वह क्षेत्र के लोगों को अधिकाधिक पंजीयन के लिए जागृत करें। बैठक में चिकित्सा विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान पलसाना सरपंच रूप सिंह एवं सदस्य हनुमान सिंह ने आरोप लगाया कि पलसाना अस्पताल में तीन सालों में एमआरएस की बैठक नहीं हुई। उन्होंने एमआरएस की बैठक शीघ्र बुलाने की मांग रखी है।
बसों की समस्या का हो समाधान
बैठक के दौरान सदस्यों ने पलसाना में रोडवेज बसों के बाईपास से होकर गुजर जाने की समस्या से अवगत करवाया और समस्या का समाधान करवाने को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही।
Published on:
24 May 2023 10:42 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
