28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO : सीकर में काल बनकर दौड़ी लोक परिवहन बस, तीन जनों की जान ली

सीकर. जिले के भोपतपुरा बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Three killed in road accident sikar

सीकर. जिले के भोपतपुरा बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई।

Three killed in road accident sikar

हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और यह मंजर देखने वालों की भी रूह कांप उठी।

Three killed in road accident sikar

हादसे में चार जने घायल भी हुए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

Three killed in road accident sikar

इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर करना पड़ा है। मृतकों के शव रींगस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।

Three killed in road accident sikar

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोक परिवहन की बस ने सबसे पहले एक कार के टक्कर मारी।

Three killed in road accident sikar

इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह एक मोटरसाइकिल के टक्करा गई।

Three killed in road accident sikar

कार व बस की टक्कर के बाद बस पास में चल रही दो मोटरसाइकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Three killed in road accident sikar

इस दौरान सडक़ किनारे चल रहा एक व्यक्ति भी इनकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

Three killed in road accident sikar

वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की भी मौत हो गई।

Three killed in road accident sikar

जयपुर-सीकर राजमार्ग पर रींगस थाना इलाके के भोपतपुरा कट पर आए दिन सडक़ हादसे होते हैं।

Three killed in road accident sikar

Sikar