
सीकर. जिले के भोपतपुरा बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और यह मंजर देखने वालों की भी रूह कांप उठी।

हादसे में चार जने घायल भी हुए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर करना पड़ा है। मृतकों के शव रींगस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोक परिवहन की बस ने सबसे पहले एक कार के टक्कर मारी।

इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह एक मोटरसाइकिल के टक्करा गई।

कार व बस की टक्कर के बाद बस पास में चल रही दो मोटरसाइकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस दौरान सडक़ किनारे चल रहा एक व्यक्ति भी इनकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की भी मौत हो गई।

जयपुर-सीकर राजमार्ग पर रींगस थाना इलाके के भोपतपुरा कट पर आए दिन सडक़ हादसे होते हैं।

Sikar