weather update: सीकर. राजस्थान में बारिश का असर रविवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान 9 जिलों में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
today rajasthan weather report: सीकर. राजस्थान में बारिश का असर रविवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान 9 जिलों में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाईन अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में अवस्थित है। इसके असर से रविवार को भी भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके बाद 11 व 12 सितंबर को भी केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के 9 जिलों में बारिश होने की संभावना है। ये बारिश बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में देखने को मिल सकती है। जो मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की गति से बरसने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।