सीकर/अजीतगढ़ . अजीतगढ़ इलाके में निकाली तिरंगा रैली से हर कदम देशभक्ति का माहौल नजर आया। अजीतगढ़ में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सह संयोजक डॉ. मंगल यादव के नेतृत्व में गीतांजलि अस्पताल के सामने से विशाल तिरंगा वाहन रैली की शुरुआत हुई।
सीकर/अजीतगढ़ . अजीतगढ़ इलाके में निकाली तिरंगा रैली से हर कदम देशभक्ति का माहौल नजर आया। अजीतगढ़ में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सह संयोजक डॉ. मंगल यादव के नेतृत्व में गीतांजलि अस्पताल के सामने से विशाल तिरंगा वाहन रैली की शुरुआत हुई। श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 किमी की यात्रा कर अजीतगढ़ पहुंचने पर समापन हुआ इस अवसर पर डॉक्टर मंगल यादव ने आभार जताया।
रविवार दोपहर 11:15 बजे अजीतगढ़ के चोमू सड़क मार्ग पर स्थित डॉ. मंगल यादव के कार्यालय एवं गीतांजलि अस्पताल के सामने से तिरंगा वाहन रैली रवाना हुई। रैली अजीतगढ़ से रवाना होकर श्रीमाधोपुर होती हुई हासपुर कोटडी सीमारला होती हुई थोई ,चीपलाटा होती हुई मौका जी धाम,टोडा, लादीकाबास, मोकलवास,सकराय समेत 45 ग्राम पंचायतों से गुजरती हुई अजीतगढ़ में संपन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह गांवो व ढाणीयो मे लोगों ने वाहन तिरंगा रैली पर फूलों की बरसात की एवं डॉक्टर मंगल यादव के साफा माला पहना कर स्वागत किया।
अजीतगढ़ के सरकारी स्कूल खेल मैदान पर तिरंगा वाहन रैली का समापन हुआ। यहां पर मंगल यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारतवासी आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में विशाल तिरंगा रैली जगह-जगह निकाली जा रही है। रैली को पूर्व प्रधान मखनलाल शर्मा, ब्राह्मण नेता दिनेश शर्मा समेत कई समाजों के लोगों विशिष्ट जनों ने संबोधन किया।
रैली के कारण 5 घंटे तक रहा अजीतगढ़ जाम उसके बाद श्रीमाधोपुर एवं हरदास का बास सड़क मार्ग भी रहा जाम, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प बारिश की गई। अजीतगढ़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा अजीतगढ़ पुलिस जाब्ता एवं आरएसी के जवान बार-बार जाम खुलवा ते हुए नजर। रास्ते में आने वाली शहीद सैनिकों के स्मारक एवं धार्मिक स्थलों पर की गई पूजा अर्चना, मौका जी धाम पर प्रसिद्ध सीगर मनीषा सैनी एवं गायक मुकेश ने गाये देश भक्ति गीत।