5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिक्चर ट्यूब को 50 लाख में बेचने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी पुलिस से बचने के लिए ठेरे बदलते रहते, कुछ ही दिनों में मोबाइल व सिम भी बदल लेते थे

2 min read
Google source verification

सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने पुराने टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले आठ महीने से फरार चल रहे थे। आरोपी पुराने टीवी की पिक्चर ट्यूब महंगे दामों में बेचने व ट्यूब के कीमती होने का झांसा देकर पीड़ितों को ठगते हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि अब तक वे कितने वालों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

पीड़ित को आरोपियों ने दिया लालच -

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को सुरेश कुमार शर्मा निवासी राम नगर, नवलगढ़ रोड ने मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि उनके पास दो लड़के आए और कोई पुराना ब्लैक एंड व्हाइट टीवी है तो उसमें से पिक्चर ट्यूब निकालकर आपको अच्छा पैसा दिला देंगे। दोनों आरोपियों ने सुरेश को लालच दिया कि वह पिक्चर ट्यूब 40 से 50 लाख में बेच देंगे। आरोपी युवक सुरेंद्र व मुकेश ने पीड़ित को झांसे में लेकर 11 लाख रुपए ठग लिए।

रैवासा सड़क पर ले जाकर दी पिक्चर ट्यूब-

पीड़ित सुरेश को आरोपी सुरेंद्र व मुकेश बावरिया अपने साथ रैवासा जाने वाली सड़क पर लेकर गए और वहां उन्हें पिक्चर ट्यूब दे दी। फिर आरोपियों ने कहा कि पिक्चर ट्यूब को अपने पास रखो। सुरेश ने जब अपने जानकारों से मालूम किया तो पता चला कि पिक्चर ट्यूब किसी काम की नहीं है। आरोपी उन्हें झांसे में लेकर ठगी कर चले गए। उद्योग नगर थाना पुलिस ने टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र बावरी (24) निवासी चैनपुरा का पीछा कर उसे सीकर से पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की तो उसे दूसरे ठग का ठिकाना बता दिया। पुलिस ने दूसरे आरोपी मुकेश बावरिया (21) निवासी ढाणी बोराणा को नीमकाथाना को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से बचाव के लिए सिम व मोबाइल बदलते -

दोनों आरोपी मुकेश व सुरेंद्र लगातार अपने डेरे बदलते रहते हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कुछ दिन में ही मोबाइल व सिम बदल लेते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल संत कुमार, कॉन्स्टेबल मामराज की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल रोहिताश, दिनेश, मनोज और देवीलाल भी शामिल रहे।