26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद मिलेगी ये बड़ी सौगात

सीकर-रींगस ट्रेक जल्द ही दो नई ट्रेन और चलेगी। चूरू सीकर डेमू और लोहारू से तडक़े आने वाली ट्रेक को रींगस तक इसी सप्ताह चलाए जाने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर.

सीकर-रींगस ट्रेक जल्द ही दो नई ट्रेन और चलेगी। चूरू सीकर डेमू और लोहारू से तडक़े आने वाली ट्रेक को रींगस तक इसी सप्ताह चलाए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार सीकर-रींगस और लोहारू से आने वाले ट्रेन को भी रींगस तक चलाया जाना प्रस्ताव में शामिल था। रेलवे ने प्रस्ताव में शामिल दो ट्रेनों का ही विस्तार किया है। इसी सप्ताह इन दो और टे्रनों का विस्तार किया जा सकता है।


फुलेरा-अजमेर तक चलाने पर विचार
रींगस तक चलने वाली डेमू ट्रेन को फुलेरा तक और दिल्ली से रींगस जाने वाली ट्रेन को अजमेर तक चलाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रही जनता की मांग को देखते हुए रेलवे के अधिकारी यात्रीभार का आकलन कर रहे हैं। इसके बाद इन ट्रेनों का आगे विस्तार किया जा सकता है।


अधिकारियों से मिलेगी संघर्ष समिति
रेल चलाओं सघर्ष समिति के पदाधिकारी लम्बी दूरी की रेल चलाने और रींगस तक चलने वाली रेल को अजमेर तक करने की मांग को लेकर जल्द ही मुख्यालय पर रेल अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे।