Govt Exam:फिलहाल प्रदेश में वरिष्ठ अध्यापक के स्वीकृत एक लाख 9,542 पदों में से 37 हजार 249 पद खाली हैं। इसके बावजूद वरिष्ठ अध्यापक के 2,129 पदों पर ही भर्ती हो रही है।
Teacher Recruitment Post: वरिष्ठ अध्यापक एवं स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पद बढाने की मांग की गई है। इसको गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप कलवानिया की ओर से भेजे गए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि फिलहाल प्रदेश में वरिष्ठ अध्यापक के स्वीकृत एक लाख 9,542 पदों में से 37 हजार 249 पद खाली हैं। इसके बावजूद वरिष्ठ अध्यापक के 2,129 पदों पर ही भर्ती हो रही है। इसी तरह स्कूल व्याख्याता के स्वीकृत 57 हजार 194 पदों में से 18 हजार 651 पद खाली पड़े हैं। लेकिन आरपीएससी की ओर से 2,202 पदों पर ही भर्ती की जा रही है। ऐसे में विभाग को इन दोनों भर्तियों में पद बढ़ाने चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
वहीं स्कूलों में ग्रीष्मावकाश से पहले शुक्रवार को मेगा पीटीएम (अभिभावक—शिक्षक बैठक) होगी। इस बैठक में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के दक्षता आधारित आकलन के परिणाम अभिभावकों को बताए जाएंगे। प्रवेशोत्सव में नामांकन बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। मामले में शिक्षा निदेशालय ने पीटीएम में एडीएमसी सदस्यों व एक स्थानीय इन्लुएंसर्स को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए हैं। इन्लुएंसर्स अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए जागरुक करेंगे।