17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विजेंद्र ढाका एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष व मुकेश मोहनपुरिया चुने गए प्रदेश सचिव

- एसएफआई राजस्थान का 22 वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन सीकर में संपन्न

सीकर. एसएफआई राजस्थान का 22 वां राज्य सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ। नेहरू पार्क स्थित गोविंदम मैरिज गार्डन में पिछले तीन दिन से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था। जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि सम्मेलन में 47 सदस्यीय नई राज्य कार्यकारिणी कमेटी का गठन हुआ। एसएफआई राजस्थान के प्रभारी दिनीतदेंन्ता ने कहा एक प्रगतिशील एवं वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्र संगठन होने के नाते जो साम्राज्यवाद विरोधी एवं समाजवादी विचारों से प्रेरित है। अखिल भारतीय छात्र सभा राजस्थान राज्य के छात्रों को संगठित करने का प्रयास कर रही है और साथ ही उनके मांगो के लिए संघर्ष भी कर रही है। प्रदेश में निजीकरण और साम्प्रदायिकता की चुनौती बढ़ी है तथा रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर हमले भी तेज हुए है जिनके परिणामस्वरूप गंभीर संकट की स्थिति पैदा हुई है। ऐसी परिस्थिति ने हमारे सामने दोहरा कार्यभार है। जहां एक तरफ हमें छात्र समुदाय की संघर्षशील एकता को बनाये रखकर एसएफआई के तहत उनके संघर्ष को और आगे बढ़ाना है।

कार्यकर्ताओं ने एसएफआई को मजबूती प्रदान की -

प्रभारी दिनीतदेंन्ता ने कहा कि एसएफआई जैसे संगठन में इस कार्य को करने के वास्तविक अधिकारी उसके सदस्यों के प्रतिनिधि के रूप में आप भी इस सम्मेलन में सांगठनिक राजनैतिक प्रस्ताव के इस प्रारूप पर अत्यन्तगम्भीरतापूर्वक आलोचना करके इस प्रारूप को ठोस रूप प्रदान करेंगे। अनेक महत्वपूर्ण राजनैतिक सांगठनिक कार्यभार जिला कमेटी को सौंपे थे। इन कार्यभारों में से जहां तक राजनैतिक हालातों में हस्तक्षेप करने तथा सम्मेलन की राजनैतिक समझ के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर छात्रों की मांगों को लेकर तथा किसान व मजदूरों के संघर्षों में हमदर्दी व जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जिले में एसएफआई ने उम्मीद के अनुरूप कार्य किया है। कार्यकर्ताओं ने एसएफआई को मजबूती प्रदान की है।

47 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन हुआ-

प्रभारी दिनीतदेंन्ता ने 47 सदस्यीय राज्य कमेटी का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्व समिति से पास किया गया। कमेटी गठन के बाद राज्य कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें 16 सदस्य सचिव मंडल का चुनाव हुआ। शेखावाटी विवि के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष रहे विजेंद्र ढाका को एसएफआई का प्रदेशाध्यक्ष व मुकेश मोहनपुरिया को प्रदेश सचिव चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर महिपाल सिंह गुर्जर, पंकज गुर्जर, फाल्गुन भराड़ा, गोपाल शेखासर, कपिल राव, अनीश धायल, रोहिताश लोर, संयुक्त सचिव पद पर राकेश मुंवाल, प्रिया निठारवाल, राधिका, ओमप्रकाश डूडी, आशीष पचार, विक्रम यादव, हरविलास चुने गए। वहीं संदीप नेहरा, राजू बिजारणियां, गरिमा चौधरी व रेखा सैनी को सीकर जिले से राज्य कमेटी सदस्य चुना गया है।