28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान में सामने आई मॉब लिंचिंग की घटना, शिकार हुआ बेजुबान

अलोदा गांव में पैंथर आने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो जरख (लकड़बग्घा)दिखा।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्रामीणों ने जरख की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

जानवर संग जानवर बने इंसान, खेत में घुसे जानवर को पैंथर समझ ग्रामीणों ने पीट-पीट उतारा मौत के घाट

खाटूश्यामजी.

अलोदा गांव में पैंथर आने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो जरख (लकड़बग्घा)दिखा। सूचना पर वन विभाग की टीम तो नहीं पहुंची। मगर खाटू पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से जरख को जाने देने के लिए कहती रही। आखिरकार काफी देर तक दौड़ाने के बाद ग्रामीणों ने जरख की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलोदा गांव में पैंथर के आने की सूचना आग की तरह फैल गई। जब ग्रामीण अलोदा रोड़ पर बिजली ग्रिड के पीछे वन विभाग क्षेत्र में पहुंचे तो वहां एक जरख नजर आया। पीछा करने पर जरख भागता हुआ झामावास गांव के बजरंग सिंह के खेत में उगी सरसों की फसल में घुस गया। जहां तकरीबन आधा घंटे से भी ज्यादा फसल में छुपे रहने से दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी व जैळी लेकर पहुंच गए। इस दर्मियान कई ग्रामीण तो पेड़ पर चढकर उसे देखने लगे। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि हमें जरख के दो दिन पहले डूकिया में होने की सूचना मिली थी। यह जंगल से भटककर आ गया है और अभी तक किसी का नुकसान नहीं पहुंचाया है इसे जाने दे । पुलिस ने लोगों से समझाइस करते रहे। इसी दर्मियान जरख सरसों में से भाग खड़ा हुआ। यहां से तकरीन एक किमी आगे ग्रामीणों ने जरख को लाठियों से पीटकर मार डाला।