
Weather News: जिलेभर में पिछले चार दिन से बारिश का दौर चल रहा है, ऐसे में बिजली संकट में कमी आई है और आमजन को गर्मी से राहत मिली है। बिजली निगम को भी उत्पादन निगम से कम आपूर्ति के चलते सप्लाई पूरी नहीं कर पाने के कारण भारी उद्योग धंधों व आम उपभोक्ता की बिजली कटौती करनी पड़ रही थी। पिछले तीन दिन से अब कटौती भी बंद हो गई है। हालांकि दो दिन पूर्व आए तेज अंधड़ के चलते अभी जिले के सैकड़ों गांवों में टूटे हुए बिजली पोल व ट्रांसफार्मर भी सही नहीं हो पाए हैं।
सीकर जिले में 21 मई को बिजली खपत 105.59 लाख यूनिट थी जो बारिश व पोल टूटने के चलते 26 मई को 48.50 लाख यूनिट रह गई है। ऐसे में पिछले पांच दिन में बिजली खपत 57.09 लाख यूनिट कम हो गई है। अंधड़ में टूटे बिजली पोल को सही करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। रविवार दोपहर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
तीन दिन पहले 23 मई को बिजली खपत 109.14 लाख यूनिट थी जो उसी रात बारिश आने के बाद अगले दिन 24 मई को 37.44 लाख यूनिट घटकर 71.70 लाख यूनिट रह गई है। इस बार मार्च व अप्रैल माह में भी बार-बार मौसम बदला जिससे कि बिजली की डिमांड ज्यादा नहीं बढ़ी। बिजली कंपनियों को हर वर्ष सर्दी में फसल के सीजन और गर्मी में अन्य राज्यों से महंगी दर पर बिजली खरीदनी पड़ती है। आगामी दो से तीन दिन तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी जिससे कि आमजन को कूलर-एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : पेड़ गिरने से श्रीगंगानगर जिले में तीन जगह नहरें टूटी
बारिश के बाद गत वर्ष की तुलना में ऐसी घटी बिजली खपत
मई माह में खपत लाख यूनिट में, गत वर्ष से तुलनात्मक
तिथि - 2023- 2022- अंतर
21 -105.59- 105.10 - 0.49
22 -106.42- 100.03 - 6.39
23 -109.14 -89.25 - 19.89
24 -71.70- 59.81- 11.89
25 -51.99 -76.16 - माइनस 24.17
26 -48.50 -85.93 - माइनस 37.44
किसानों को भी फायदा
किसान मूंगफली की अगेती बुआई करेंगे। ऐसे में तेज बारिश से अब सिंचाई कर पलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीकर जिले में करीब 3 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुआई होती है। ऐसे में किसानों ने जोत निकालने का काम शुरू कर दिया है जिससे की बुआई की तैयारी की जा सके।
रामगढ़ शेखावाटी में ज्यादा नुकसान हो गया था जिसे सुबह तक सही कर देंगे। एलटी लाइनें लगभग सही कर दी है। ट्रांसफार्मर और बिजली पोल व लाइनें बिछा दी गई है। रविवार को अवकाश के दिन भी दिनभर मेंटीनेंस का काम चलेगा।
बीएल गुप्ता, एसई, बिजली निगम सीकर वृत्त
Updated on:
28 May 2023 09:26 am
Published on:
28 May 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
