
वीडीओ आत्महत्या मामला: धमकाने वाला सरपंच गिरफ्तार, पिता की तलाश
चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) ललित कुमार आत्महत्या मामले में थोई पुलिस ने सोमवार को चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर को गिरफ्तार किया है। अब उसके पिता पूर्व सरपंच की भी तलाश है। वीडीओ की ओर से गबन का मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी उसे धमका रहे थे। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन वेंडर बनाने के बहाने ओटीपी लेकर वीडीओ से दो बार में नौ लाख रुपए का भुगतान करवाया था।
अजीतगढ़ वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार की आत्महत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने मुंबई सहित अनेक स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया। आरोपी मनोज गुर्जर को मुंबई में दस्तयाब किया।
अभी तक की पड़ताल में सामने आया कि वीडीओ ने गबन का मामला दर्ज कराया था। इसको लेकर सरपंच व उसके पिता वीडीओ को धमका रहे थे। आरोपी के पिता इसी पंचायत के पूर्व सरपंच है। मामला दर्ज होने के बाद बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) ने पंचायत खाते से भुगतान पर रोक लगाई थी। आरोपियों ने वीडीओ ललित कुमार को झांसा देकर ऑनलाइन वेंडर बनाने का झांसा देकर दो बार में नौ लाख रुपए का भुगतान करा लिया। जानकारी में आने के बाद ललित इस बात लेकर परेशान था।
दो बार यूपीएससी की लिखित परीक्षा पास की आईआईटी कानपुर से बी-टेक करने वाले ललित ने दो बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की थी। हालांकि साक्षात्कार के बाद अन्तिम परिणाम में उसका चयन नहीं हुआ था। इसके बाद उसने वीडीओ परीक्षा पास की थी। उसने कुछ माह पहले ही उसने इस पर जॉइन किया था। 15 फरवरी को मामला दर्ज कराने के बाद लगातार आरोपी उसे धमाका रहे थे।
Published on:
27 Feb 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
