
भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को घर के आंगन में फेंका, फिर खुद 20 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचा भाई
सीकर।
Murder in Rajasthan : सीकर जिले के धोद कस्बे में देर रात कहासुनी और झगड़े में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर बड़े भाई ( Younger Brother Murdered His Elder Brother ) की हत्या कर दी। बाद में खुद की चोट का उपचार करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर बाइक से सीकर के कल्याण अस्पताल पहुंच गया। चिकित्साकर्मियों की पूछताछ में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के आंगन में शव पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कल्याण अस्पताल भेज दिया है। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वारदात रात करीब आठ बजे धोद कस्बे में पोषणा रोड पर शंकरलाल बलाई के घर हुई। शंकरलाल के बेटे बुधराम और मूलचंद में किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट हो गई।
मारपीट के दौरान मूलंचद ने बड़े भाई बुधराम (36) के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे बुधराम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद मूलचंद बाइक लेकर निकल गया। उसने पहले कस्बे के मेडिकल स्टोर से अपने सिर में लगी चोट की दवा लेने का प्रयास किया। इसके बाद बाइक लेकर सीकर कल्याण अस्पताल आ गया। यहां पर उसने झगड़े में भाई की हत्या की जानकारी दी। इस पर धोद और लोसल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में बुधराम की पत्नी और मां घर पर थी, लेकिन वे वारदात के बारे में जानकारी नहीं दे पाई। पुलिस कल्याण अस्पताल में भर्ती मूलचंद पर नजर रख रही है।
नशे में थे दोनों
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाई नशे में थे। घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे। इसी बीच छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Published on:
23 Jan 2020 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
