1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाला के 16.57 लाख रुपए व सोने सहित युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

हवाला के 16.57 लाख रुपए व करीब 5 लाख रुपए कीमत का 47 ग्राम सोना सहित आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. लोसल थाना पुलिस ने हवाला कारोबारी के रुपए व सोना को आगे तक पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आराेपी के पास से पुलिस ने 16 लाख 57 हजार 600 रूपए और करीब 5 लाख कीमत का 47 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना भी जप्त किया है।

नाकाबंदी में 16.57 लाख जब्त-

लोसल थाना अधिकारी सरदारमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हवाला की बड़ी रकम कुचामन की ओर से सीकर की तरफ एक कारोबारी लेकर जा रहा है। पुलिस ने लोसल थाना के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर उससे पूछताछ की और तलाशी ली। नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार के बैग की जांच के दौरान बैग में 16 लाख 57 हजार 600 रूपए और करीब 5 लाख रूपए की कीमत का 47 ग्राम सोना बरामद हुआ। आरोपी महाराष्ट्र के सांगली निवासी जयदीप पुत्र उमेश मराठा (26) साल को गिरफ्तार किया।

आयकर विभाग भी कर रहा छानबीन-

हवाला कारोबार में काम में ली जा रही मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त किया है। आरोपी से कैश और सोने के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपी युवक अब तक हवाले के कितने मामलों में नकदी व सोना कहां-कहां पहुचां चुका इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास इनके वैध दस्तावेज नहीं थे, ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी। आयकर विभाग नकद मिली राशि व सोने के मामले की जांच अलग से कर रहा है।