28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार से आठ गुना दाम में घर तक पहुंच रहा जर्दा, पान मसाला व बीड़ी के बंडल

लॉक डाउन में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban on sale of tobacco product in lock down) के बावजूद सीकर जिले (Sikar ina Rajasthan ) में इसकी बिक्री (Sale) धड़ल्ले से हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 27, 2020

चार से आठ गुना दाम में घर तक पहुंच रहा जर्दा, पान मसाला व बीड़ी के बंडल

चार से आठ गुना दाम में घर तक पहुंच रहा जर्दा, पान मसाला व बीड़ी के बंडल

सीकर. लॉक डाउन में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban on sale of tobacco product in lock down) के बावजूद सीकर जिले (Sikar ina Rajasthan ) में इसकी बिक्री (Sale) धड़ल्ले से हो रही है। शहर हो या गांव हर जगह इन्हें मनमर्जी के दामों में बेचा जा रहा है। खास बात यह है कि कई गुना दाम बढ़ाकर लेने पर भी लोग इन्हें खरीद रहे हैं। वहीं, प्रशासन इसकी कालाबाजारी रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जिले में पांच रुपए के पान मसाला व जर्दे के पाउच के 40 रुपए व 10 रुपए के पाउच की कीमत 70 से 100 रुपए तक वसूले जाने लगे हैं। वहीं, बीड़ी के 20 रुपए के बंडल की कीमत दुकानदारों ने 60 रुपए तक कर दी है।


नए तरीका किया इजाद

लॉक डाउन में प्रतिबंध होने के चलते दुकानदारों ने बिक्री का नया तरीका निकाला है। दुकानदारों की कोशिश यह है कि जानकार व्यक्ति को ही दें। साथ ही एजेंसी वाले भी बड़ी मात्रा में देने से इनकार कर रहे हैं। वे पहले फोन पर बातचीत करते हैं। उसके बाद थेले में डालकर चुपचार पैकेट दे देते है। कई दुकानदार तो फोन पर बात करने के बाद रात को घर पर समान देकर आ रहे हैं। ताकि किसी को पता नहीं चले।

छोटे पर कार्रवाई, बड़ों पर करम


तंबाकू पर प्रतिबंध के बाद प्रशासन की ओर से जगह जगह कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन, यह कार्रवाई छोटे दुकानदारों पर हो रही है, जो खुद थोक विक्रेता से महंगा माल लेकर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रशासन की टीम आखिरकार बड़े विक्रेताओं का पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा।

Story Loader