सिंगरौली

झिंगुरदा परियोजना ने समय से पहले पूरा किया उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य

बचे वक्त में लक्ष्य से अधिक किया जाएगा उत्पादन व आपूर्ति ....

less than 1 minute read
Feb 07, 2022
NCL completed coal production target ahead of time

सिंगरौली. एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित उत्पादन व आपूर्ति का लक्ष्य हासिल कर लिया है। झिंगुरदा क्षेत्र ने 2.03 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 2.10 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है। इसके अलावा परियोजना ने वार्षिक प्रेषण यानी कोयला आपूर्ति का लक्ष्य 2.03 मिलियन टन के सापेक्ष 2.06 मिलियन टन कोयला आपूर्ति किया गया है।

सीएमडी एनसीएल व कार्यकारी निदेशक मण्डल ने झिंगुरदा प्रबंधन सहित सभी कर्मियों को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है। एनसीएल की सबसे पुरानी परियोजनाओं में से झिंगुरदा एक है। इसकी शुरुआत वर्ष 1965 में हुई थी और यहां एशिया कीह सबसे मोटी कोयला सीम है। इधर, एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 119 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 100.79 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया गया है।

यह उत्पादन विगत वित्त वर्ष में समान अवधि में किए गए उत्पादन की तुलना में 4.35 प्रतिशत अधिक है। साथ ही कंपनी ने कोयला प्रेषण में भी बढ़त हांसिल की है। विगत वर्ष में समान अवधि की तुलना में कंपनी ने अभी तक लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 105.85 मिलियन टन कोयला आपूर्ति किया है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 में एनसीएल को 126.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है।

वित्त वर्ष 2021-22 में एनसीएल को 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 126.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने लगातार चौथी बार 100 एमटी कोयला उत्पादन व प्रेषण के जादुई आंकड़ा पार किया है। सीएमडी एनसीएल व कार्यकारी निदेशक मण्डल ने झिंगुरदा प्रबंधन सहित सभी कर्मियों को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है।

Published on:
07 Feb 2022 11:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर