scriptपिण्डवाड़ा : गरासिया समाज के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान, जिले में पहली बार आयोजन | 27 unit blood donation in Garasia Samaj camp, organized for the first | Patrika News

पिण्डवाड़ा : गरासिया समाज के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान, जिले में पहली बार आयोजन

locationसिरोहीPublished: Jun 28, 2020 09:55:59 pm

पिण्डवाड़ा. जिले में पहली बार गरासिया समाज की ओर से रविवार को मालेरा स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 27 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

पिण्डवाड़ा : गरासिया समाज के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान, जिले में पहली बार आयोजन

sirohi

पिण्डवाड़ा. जिले में पहली बार गरासिया समाज की ओर से रविवार को मालेरा स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 27 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
गरासिया समाज की ओर से शिविर का आयोजन कर युवाओं को सामाजिक सरोकार से जोडऩे का प्रयास किया। अब तक समाज के किसी युवा ने डर के कारण रक्तदान नहीं किया था। इसमें विधायक समाराम गरासिया, चिकित्सक इशाराम पवार, अंजु चौहान, घरट सरपंच धनाराम गरासिया का मार्गदर्शन रहा। उसके बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
इस दौरान आबूरोड नगर पालिका के पूर्व पार्षद शिव शंकर शर्मा, पिण्डवाड़ा एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार, भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रभुराम गरासिया, रेवत गरासिया, शिक्षक मोतीलाल, महेशदान चारण, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कुशलसिंह देवड़ा, दशरथसिंह नरूका, सुरेशसिंह राव, मयूरसिंह, नकुल ओझा, सकाराम, कुरेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।


वीर बावसी मंदिर में 101 वट वृक्ष लगाए
पिण्डवाड़ा. बादम्बरी बांध के बोरली वाले वीर बावसी मंदिर के प्रांगण में रविवार को 101 वट वृक्ष लगाए गए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज, पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत, पूर्व चेयरमैन अचलसिंह बालिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश रावल, उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह, चिकित्सक ईशाराम पवार, वन अधिकारी अंजू चौहान की मौजूदगी में पेड़ लगाए। इस दौरान अमरसिंह काबा, हुसियारसिंह डाबी, सुरेन्द्रसिंह राठौड़ व अन्य सदस्यों ने गड्ढे खोदे। मनमोहन मीना, रमेशसिंह परिहार, राजेश रावल, भरत रावल, देवकरण राचल, नरेन्द्रसिंह डाबी, बलवन्तसिंह राठौड़, माधोराम देवासी, रणछोड़ रावल, कानसिंह डाबी, अजीतसिंह डाबी, नटवरसिंह, विजयपालसिंह चौहान, उत्तमसिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो