सिरोही में 3 नामांकन खारिज, जिले की तीनों सीटों पर 25 प्रत्याशी रहे शेष, नाम वापसी के बाद तस्वीर होगी साफ
सिरोहीPublished: Nov 08, 2023 03:18:54 pm
प्रत्याशी आज से ले सकेंगे नामांकन वापस


सिरोही में 3 नामांकन खारिज, जिले की तीनों सीटों पर 25 प्रत्याशी रहे शेष, नाम वापसी के बाद तस्वीर होगी साफ
सिरोही। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद आज से प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। आज व कल नामांकन वापसी का समय निर्धारित है। इसके बाद चुवाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इधर, एक दिन पहले सिरेाही जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए गए 33 नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें सिरोही विधानसभा में 3 प्रत्याशियों के नामांकन विधि मान्य नहीं होने से खारिज कर दिया गया। जबकि जिले की रेवदर और पिण्डवाड़ा आबू सीट पर सभी प्रत्याशियों के नामांकन विधि मान्य होने से स्वीकार किए गए।