
बीएसएलएल एम्पलाइज यूनियन राजस्थान परिमण्डल, जयपुर का दो दिवसीय अविधेशन गोयली चौराहा से आगे एक होटल में शनिवार को शुरू हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया। इसमें राज्यभर से यूनियन के 60 से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं।
राजस्थान परिमंडल के सचिव अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन बीएसएनएल की वर्तमान चुनौतियों व खुला अधिवेशन पर चर्चा की गई। पारीक ने बताया कि आज बीएसएनएल के सामने निजीकरण गंभीर समस्या है। यह कर्मचारियों के साथ बड़ा विश्वासघात होगा।ऐसे में हमको हर संभव निजीकण के खिलाफ आवाज उठानी होगी। राष्ट्रीय आय में बीएसएनएल का बड़ा योगदान है।
राष्ट्रीय सचिव विजयसिंह ने कहा कि एकता से ही बीएसएनएल को आगे बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान विपरीत परिस्थितियों को समझकर आवाज उठानी होगी। राजस्थान परिमण्डल परिषद के सचिव अरुण निगम, वरिष्ठ महाप्रबधंक दूरसंसार निगम, उदयपुर जेसी मेनारिया, सिरोही दूरसंचार निगम के जिला प्रबंधक आरएन शर्मा, राजस्थान परिमण्डल के अध्यक्ष कमलसिंह ने भी अधिवेशन को संबोधित किया। कार्यक्रम में जयपुर के नारायण प्रजापति आदि मौजूद थे।
Published on:
26 Mar 2017 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
