scriptCar theft case revealed from in front of the house, two accused arrest | घर के आगे से कार चोरी की वाददात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

घर के आगे से कार चोरी की वाददात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

locationसिरोहीPublished: Sep 26, 2022 03:56:42 pm

घर के आगे से कार चोरी की वाददात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 पिण्डवाडा. पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
पिण्डवाडा. पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
पिण्डवाडा. तीन दिन पहले सिरोही रोड में एक मकान के आगे से कार चोरी होने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पिण्डवाडा थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व मे गठित टीम ने 22 सितम्बर की रात्रि में पिण्डवाडा में सिरोही रोड क्षेत्र में एक मकान के आगे से कार चोरी की घटना घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। पुलिस ने मामले में पुलिस थाना रोहट जिला पाली निवासी मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल मेघवाल व सिणगारी पुलिस थाना रोहट जिला पाली निवासी अनिल पुत्र हीरालाल ओड को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि सिरोही रोड क्षेत्र में पहले रेकी की और फिर मास्टर चाबी से गाडी का लॉक खोलकर चोरी की। पुलिस टीम में थानाधिकारी पिण्डवाडा के साथ हैड कांस्टेबल हरिदास, ओम प्रकाश, कांस्टेबल अमर सिंह व गणपत सिंह का सहयोग रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.