scriptSIROHI छीबागांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, शिवगंज तहसील में पहला हाईटेक स्कूल | CCTV cameras monitored at Government School in Chhibagaon, First Hi-Te | Patrika News

SIROHI छीबागांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, शिवगंज तहसील में पहला हाईटेक स्कूल

locationसिरोहीPublished: Jul 04, 2020 10:22:45 am

-शिवगंज तहसील में पहला हाईटेक स्कूल

छीबागांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, शिवगंज तहसील में पहला हाईटेक स्कूल

sirohi

सिरोही. शिवगंज तहसील में छीबागांव के शहीद भंवरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यवस्थाएं व विद्यार्थियों का अनुशासन किसी निजी स्कूल से कम नहीं है। यह तहसील का पहला सरकारी स्कूल है जो प्रधानाचार्य, एसएमसी अध्यक्ष व भामाशाहों के सहयोग से जिले में सिरमौर बन गया है। अन्य विद्यालयों के लिए यह प्रेरणास्रोत बन गया है। इस स्कूल में मॉनिटरिंग के लिए कमरों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर, ऑटोमैटिक बैल लगाई गई है।
निजी विद्यालयों की तर्ज पर हर प्रकार की गतिविधियां व अनुशासन सिखाया जाता है। हर विद्यार्थी डे्रस में नजर आता है। पिछले तीन वर्षों में भामाशाहों ने बरामदे में जाली लगवाई। छत मरम्मत करवाई। इनवर्टर, ऑटोमैटिक बैल, फर्नीचर, खिलाडिय़ों के लिए डे्रस किट, टाई बेल्ट, बैज, क्लिप बोर्ड, स्टाफ आलमारी आदि सुविधाएं दी गई हंै। विद्यालय परिसर हरा-भरा है और हर कमरे के बाहर ज्ञानवर्धक स्लोगन लिखे हुए हैं। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। स्कूल परिसर में १४ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें दस कैमरे कक्षा-कक्ष, चार बुलेट कैमरे बरामदों एवं खेल मैदान की निगरानी के लिए लगाए गए हैं।
हैण्डबॉल में चैम्पियन
पिछले दो साल से हैण्डबॉल बालिका वर्ग (१७ वर्ष) में लगातार खिताबी जीत हासिल कर रहा है। इसमें करीब चार सौ का नामांकन है। वरिष्ठ अध्यापक गणित व अंग्रेजी के पद खाली होने के बावजूद परिणाम अच्छा रहता है। भामाशाह सहयोग में अध्यापक मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण में ग्रीन बोर्ड एवं 6 से 12 तक व्हाइट बोर्ड एवं मार्कर का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में अतिरिक्त कक्षा- कक्ष की आवश्यकता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दो पोस्ट स्वीकृत हैं लेकिन रिक्त हैं।
इन्होंने बताया…
जुलाई 2017 में कार्यग्रहण के बाद भामाशाहों से निरंतर सम्पर्क कर प्रेरित किया। भामाशाहों का गु्रप बनाया है। पहले कई विद्यार्थी बाहर पढऩे जाते थे लेकिन व्यवस्था अच्छी होने से अब बहुत कम जाते है।
– हनवंत सिंह महेचा, प्रधानाचार्य, छीबागांव विद्यालय

भामाशाह का स्वागत
भामाशाह स्वरूपसिंह मोतीसिंह दहिया का एसएमसी अध्यक्ष रूपसिंह राठौड़ एवं संस्था प्रधान हनवंतसिंह महेचा ने स्वागत किया। भामाशाह की ओर से सत्र २०१९-२० में विद्यालय को १४ सीसीटीवी कैमरे फिटिंग करवाकर भेंट किए गए।
भामाशाह रणजीतसिंह सोलंकी, देवीसिंह, पूनमसिंह, बलवंतसिंह की ओर से कक्षा के लिए स्पीकर्स लगवाए गए। पिछले माह प्रियवृतसिंह देवड़ा ने विद्यालय को प्रिंटर भेंट किया। इस अवसर पर शांताराम, जगदीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रामजीलाल मीना, लाभूसिंह देवड़ा, जीवन प्रकाश, भंवरलाल, मुकेश कुमार, राजेन्द्रसिंह, सुमेरसिंह, गुमानसिंह उपस्थिति थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो