25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियां ही देश का कल है – दाती महाराज

आदिवासी बहुल क्षेत्र के निचलागढ़ के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दाती मदन महाराज ने कहा कि बेटियों से ही देश का भविष्य संवेगा। बेटियों को स्कूल जरूर भेजे क्योंकि एक बेटी दो घरों को शिक्षित बनाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajendra Singh Denok

Jan 06, 2017

??????? ?? ??? ?? ?? ?? - ???? ??????

बेटियां ही देश का कल है - दाती महाराज

आदिवासी बहुल क्षेत्र के निचलागढ़ के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दाती मदन महाराज ने कहा कि बेटियों से ही देश का भविष्य संवेगा। बेटियों को स्कूल जरूर भेजे क्योंकि एक बेटी दो घरों को शिक्षित बनाती है। उन्होंने गांव से 100 बेटियों को उनके आश्रम में भेजने का आह्वान किया, ताकि वे उनकी शिक्षा व शादी का खर्च उठाकर राष्ट्र सेवा कर सके। उन्होंने से गांव में सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाने व व सिलाई सीखने वाली बालिकाओं को सिलाई मशीन व इक्कीस सौ रुपए देने का आह्वान किया, ताकि महिलाएं भी रोजगार प्राप्त कर सके। विधायक समाराम गरासिया ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए बच्चों को पढ़-लिखकर जीवन में सफल होने की बात कही। भाजयुमो के प्रदेश सचिव नरेश ओझा, यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद दाती महाराज ने स्कूल के करीब पांच सौ बच्चों को बैग, स्वेटर, जूते व पानी की बोतल वितरित की। एएसपी प्रेरणा शेखावत, छात्रसंघ अध्यक्ष किशोर माली, एबीवीपी के तहसील संयोजक पुनीत रावल, नरेश विश्नोई व मुकेश राणा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image