scriptDogs mauled a child to death in Sirohi's district hospital | सिरोही के जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को श्वानों ने नोच-नोच कर मार डाला, मां हुई बेसुध | Patrika News

सिरोही के जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को श्वानों ने नोच-नोच कर मार डाला, मां हुई बेसुध

locationसिरोहीPublished: Feb 28, 2023 10:38:38 pm

Submitted by:

Satya Sharma

मां बोली, रात 12 बजे दूध पिलाकर सुलाया था, नींद आते ही ले गए श्वान

सिरोही के जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को श्वानों ने नोच-नोच कर मार डाला, मां हुई बेसुध
सिरोही के जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को श्वानों ने नोच-नोच कर मार डाला, मां हुई बेसुध
Dogs mauled a child to death in Sirohi's district hospitalसिरोही. जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार देर रात को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही व जिम्मेदारों की अनदेखी से अस्पताल में श्वानों का इस कदर आतंक है कि टीबी वार्ड में मां के पास सो रहे एक 29 दिन के मासूम बच्चे को श्वान उठा ले गए और नोच खाया। श्वानों ने मासूम के हाथ, पैर, पेट सहित शरीर के कई अंगों को चबा डाला। जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस दिल दहलाने वाली घटना ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना के बाद से शहर सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी भय व्याप्त है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.